Placeholder canvas

स्वास्थ्य मंत्रालय का बड़ा फैसला, वैक्सीन ले चुके यात्रियों को नहीं रहना होगा 14 दिन quarantine!

कुवैत से हाल ही में एक बड़ी खबर सामने आई है, ये खबर कुवैत में आने वाले यात्रियों के लिए एक अच्छी खबर है। बता दें कि कुवैत की हैल्थ मिनिस्ट्री उन देश में आने वाले उन यात्रियों को क्वारंटाइन अवधि से छुटकारा दिलाना चाहती हैं, जिन यात्रियों ने कोरोना वायरस की वैक्सीन का टीका लगवा लिया है। अब उन लोगो को अनिवार्य तौर पर क्वारंटाइन पीरियड से छूट देने के लिए विचार विमर्श कर रहे है। फिर चाहे वो यात्री दूसरे देश से ही क्यूं न वापस आया हों, या फिर कोरोना वायरस से ही क्यूं न संक्रमित हों। उन सब से किसी को भी क्वारंटाइन में नहीं रखा जाएगा।

जानकारी के लिए बता दें कि अब कुवैत में प्रवासी लोगों को छोड़कर देश के नागरिकों और घरेलु कामगारों का फिर दोबारा से शुरू कर दिया गया है। कुवैत एयरपोर्ट पर फिर दोबारा से फ्लाइटों की आवाजाही शुरू हो गई है। जिसके बाद पिछले 48 घंटों के अंदर यानी 2 दिनों में 48 फ्लाइट के जरिए से 1,442 यात्रियों ने कुवैत में एंट्री की है। बता दें कि कुवैत में एंट्री लेने वाले पैसेंजर्स में 989 नागरिक और 453 घरेलू कामगार यात्री लोग शामिल हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय का बड़ा फैसला, वैक्सीन ले चुके यात्रियों को नहीं रहना होगा 14 दिन quarantine!

कोरोना वायरस से निजात पाने के लिए सभी देशों में कोविड-19 वैक्सीन का टीकाकरण शुरू हो गया है। वहीं कुवैत में भी कोविड-19 टीकाकरण जारी है। इसी बीच कुवैत से इस टीकाकरण को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है।

जानकारी के अनुसार, कुवैत के स्वास्थ्य मंत्रालय ने स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुजुर्गों और पुरानी बीमारियों के साथ शुरू होने वाले गैर-कुवैतों का टीकाकरण शुरू कर दिया है। COVID-19 स्वास्थ्य समिति के एक सदस्य, खालिद अल जरल्ला ने जोर देकर कहा कि मंत्रालय ने टीकाकरण शुरू किया है।