Placeholder canvas

कुवैत में आज जारी हुए कोरोना के नए आकंड़े, 720 नए मामले के साथ 3 और लोगों की हुई मौ’त

इन दिनों कोरोना वायरस ने दुनिया के हर एक शहर में अपना आंतक फैला कर रखा हुआ है। इस महामारी के समय में दुनिया हर देश अपने तरिके से कोरोना वायरस से बचने की लड़ाई लड़ रहा है। वहीं अगर बात करे कुवैत की बता दें कि इस समय वहां पर कोरोना वायरस के हालात कुछ खास अच्छे नहीं है। हाल ही में कुवैत की हैल्थ मिनिस्ट्री ने अपनी डेली कोरोना वायरस रिपोर्ट को अपडेट करते हुए देश के में कोरोना वायरस के नए केस, रिकवरी और कोरोना से हुए मौ’तों के बारे में बताया है।

हैल्थ मिनिस्ट्री ने बताया कि देश के अंदर पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 720 नए मामले सामने आए हैं। इन नए केस के आने के बाद से देश में कोरोना वायरस के मरीजों की कुल संख्या बढ़ कर 88,963 तक पहुंच गई है। बता दें कि एक दिन पहले के मुकाबले में आज देश में कोरोना वायरस के नए मरीजों में 145 मामलों की कमी आई है, जो कि एक अच्छी खबर मानी जा रही है।

कुवैत में आज जारी हुए कोरोना के नए आकंड़े, 720 नए मामले के साथ 3 और लोगों की हुई मौ'त

हाल ही में कुवैत के स्वास्थ्य मंत्रालय के आधिकारिक प्रवक्ता डॉ अब्दुल्ला अल सनद ने शनिवार को कहा कि कोविड -19 की वजह से देश में तीन नई मौ’ते हुई है, जिसके साथ ही देश में कोरोना वायरस से म’रने वाले लोगों की संख्या बढ़ कर 540 तक पहुंच गई है। कुवैती समाचार एजेंसी KUNA के बताए अनुसार, डॉ. अल सनद ने कहा कि कुवैत में कोरोना वायरस के 91 ऐसे गंभीर मरीज है जिनका गहन तरीके से इलाज किया जा रहा है, इसके साथ ही इन मरीजो की सही ढंग से देखभाल भी की जा रही है।

पिछले 24 घंटों के अंदर कुवैत के नागरिकों और निवासियों के बीच 4,414 नए कोरोना वायरस टेस्ट किए गए है। जिसके बाद कुवैत में कोरोना वायरस के टेस्टिंग की कुल 6, 40, 634 तक पहुंच गया है। बता दें कि पिछले हफ्ते, कुवैत ने COVID-19 के प्रसार को सीमित करने के लिए पांच महीने के लिए लगाया गया कर्फ्यू हटा दिया था।