Placeholder canvas

UAE के जेलों में बंद 50 कामगारों को भारतीय बिजनेसमैन ने भेजा घर, यात्रा का पूरा खर्चा भी उठाया

संयुक्त अरब अमीरात में रहने वाले एक इंडियन बिजनेस मैन ने एक बहुत बड़ा दरिया दिली वाला काम किया है। बता दें कि UAE के भारतीय बिजनेस मैन और प्योर गोल्ड ग्रुप के फाउंडर और चैयरमैन फिरोज मर्चेंट नें फ़ुजैरा की जेल में बंद 50 कैदियों को अपने Forgotten Society के पहल के चलते उन्हें घर वापस भेजने का काम किया है। बता दें कि फ़ुजैरा की जेल में बंद 50 कामगार ऐसे कैदी है जो UAE कमाने के लिए आए थे लेकिन छोटे – मोटे गुनाह करके फ़ुजैरा की जेलों में बंद हो गए थे।

इन 50 कैदियों को रिहाई के बाद वापस इनके घर भेज दिया गया है। चैयरमैन फिरोज मर्चेंट ने जेल में बंद इन सभी 50 लोगों की फ्लाइट टिकट का खर्चा अपने कंधे पर उठाते हुए इन सभी लोगो की एयरलाइंस टिकट बुक करवाई है। बता दें कि फिरोज मर्चेंट ने साल 2008 में अपने Forgotten Society के मुहीम की शुरूआत की थी। अपने इस मुहीम के तहत फिरोज वहां की जेलों में बंद कैदियों की रिहाई के बाद उन लोगों को नॉर्मल लाइफ देने के लिए उन्हें वापस उनके घर भेज मदद करते है।

UAE के जेलों में बंद 50 कामगारों को भारतीय बिजनेसमैन ने भेजा घर, यात्रा का पूरा खर्चा भी उठाया

हाल ही में फिरोज ने बताया कि ये ऐसे लोग थे जो जेल में बंद थे और वो अपना जुर्माना भरने के काबिल नहीं थे। मैने तो बस उन लोगों के बकाए जुर्माने का भुगतान किया है, और जेल से उनकी रिहाई सुनिश्चित की और उन्हें फ्री में एयर ट्रेवल के लिए फ्लाइट की टिकट खरीद कर दी है, ताकि वो लोग अपने अपने घर वापस जल्दी जा सके।

फिरोज मर्चेंट ने भी बताया कि मैं साल 2008 से ये काम कर रहा हूं, अब तक मैने कई सारे देश विदेश के फंसे हुए लोगों की मदद करते हुए उन्हें उनके घर वापस भेजा है। फिरोज मर्चेंट का कहना कि जेल से छूटने के बाद घर जाने पर उनके पास उम्मीद की किरण और जिंदगी नए सिरे से शुरू करने का मौका मिलता है। इन 50 कैदियों को उनके घर भेजने में फिरोज मर्चेंट ने लगभग 90, 000 दिरहम का खर्च किया है।