Placeholder canvas

कुवैत में जारी हुए कोविड-19 के नए आकंड़े, 3 नई मौ’तों के साथ सामने आए इतने नए केस

कुवैत में कोरोना वायरस का क’हर कुछ इस कदर फैल रहा है कि वहां की सरकार के लिए एक बहुत बड़ी समस्या बन गई है। देश में कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने के लिए कुवैत सरकार देश में दोबारा से लॉकडाउन लगाने बारे में विचार कर रही हैं। तो चलिए आपको देश की नई कोरोना वायरस रिपोर्ट से अवगत करवाते है। हाल ही में कुवैत की स्वास्थ्य मंत्रालय ने देश की नई कोरोना रिपोर्ट का में ऐलान किया। डेली मीडिया ब्रीफिंग के दौरान मंत्रालय ने बताया कि देश में पिछले 24 घंटों अंदर COVID-19 के 708 नए मामले सामने आए है।

इसी के साथ मंत्रालय ने ये भी बताया कि देश में कोरोना वायरस की च’पेट में आकर 3 नए मरीज मौ’त के शि’कार हो गए। इससे पहले आज मंत्रालय ने ये भी बताया है कि पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के 506 संक्रमित मरीज अच्छे इलाज के बाद अब पूरी तरह से रिकवर हो गए है।

कुवैत में जारी हुए कोविड-19 के नए आकंड़े, 3 नई मौ'तों के साथ सामने आए इतने नए केस

इसके बाद ही देश में कोरोना से रिकवर होने वाले लोगों की कुल संख्या 85, 501 तक पहुंच गई है। वहीं देश में कोरोना वायरस के संक्रमित लोगों की कुल संख्या 95, 472 तक हो गई है, वहीं 3 नई मौ’तों के बाद देश में कोरोना वायरस के कारण म’रने वाले लोगों की कुल की संख्या बढ़ कर 563 हो गईं है। इस समय कुवैत में कोरोना वायरस के एक्टिव मरीजों की कुल संख्या 9, 408 है।

मंत्रालय ने ये भी बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान देश में नागरिकों और निवासियों के बीच 3, 928 नए कोरोना वायरस के टेस्ट किए गए है। जिसके बाद कुवैत के कई जगहों से कोरोना वायरस के नए मरीज सामने आए। स्वास्थ्य क्षेत्रों के अनुसार कुवैत में नए कोरोना वायरस के केस इन जगहों से सामने आए है, जैसे हवल्ली के स्वास्थ्य जिले में से 189 मामले सामने आए, अहमदी के स्वास्थ्य जिले में से 165 मामले सामने आए, फरवानिया के स्वास्थ्य जिले में से 157 मामले नए मामले आए, वहीं राजधानी के स्वास्थ्य जिले में से 121 मामले सामने आए और अल जहरा के स्वास्थ्य जिले में 76 मामले सामने आए हैं।