skip to content

UAE में आज सामने आए 777 नए केस, देश में कुल मरीजों की संख्या हुई 80 हजार के पार, जानें रिकवरी के आंकड़े

UAE में कोरोना वायरस के केस दिन प्रति दिन लगातार बढ़ते ही जा रहे है। देश में कोरोना वायरस की हालत पर हर कोई बहुत ही परेशान है, देश की स्वस्थ्य मंत्रालय भी लगातार लोगों से कोरोना से बचने के सारे एतिहाद उपयों का पालन करने के लिए आग्रह किया है।

UAE के स्वास्थ्य और रोकथाम मंत्रालय ने सोमवार को देश की कोरोना रिपोर्ट को अपडेट करते हुए बताया कि आज देश में कोरोना वायरस के 530 नए मरीजों की रिकवरी हुई है। वहीं मंत्रालय ने ये भी कहा कि देश में कोरोना वायरस के 777 नए केस दर्ज करने की पुष्टी की है। हालांकि इन सब के बीच मंत्रालय ने अच्छी जानकारी भी दी कि देश में कोरोना वायरस की वजह से एक भी नई मौत द’र्ज नहीं की गई है।

UAE में आज सामने आए 777 नए केस, देश में कुल मरीजों की संख्या हुई 80 हजार के पार, जानें रिकवरी के आंकड़े

मंत्रालय द्वारा अनाउंस किए गए कोरोना वायरस से जुड़े नए आंकड़ों के बाद अब देश में कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या 80, 266 हो गई है, वहीं रिकवरी केस की गिनती बढ़ कर 69, 981 तक पहुंच गई है। कोरोना वायरस की वजह से देश में एक भी नई मौत ना होने की वजह से मौ’तों का कुल आंकड़ा 399 पर ही रुका हुआ है। वहीं इस समय UAE में एक्टिव कोरोना वायरस के केस की कुल संख्या 9, 886 है। मंत्रालय ने बताया कि देश के अंदर नागरिकों और निवासियों के बीच 61, 000 से अधिक नए कोविद -19 टेस्ट किए गए, जिसके बाद ही नए मरीजों का पता चल पाया।

लेकिन इसी बीच मेडिकल अथॉरिटी ने 14 प्रतिष्ठानों के कई परमिट को भी सस्पेंड कर दिया है और बाकी 19 प्रतिष्ठानों को ‘अंतिम चेतावनी’ जारी की है। बता दें कि इस प्रतिष्ठानों में होटल, कैफे और रेस्तरां जैसी जगहे शामिल है, जो घूमने आए टूरिस्टो को आकर्षित करते हुए अपने यहां कई सारे लोगों की भीड़ इक्ट्ठी कर लेते है, और सरकार के बताए गए नियमों का उल्लंघन करते थे। मेडिकल अथॉरिटी ने ऐसी ही जगहों के कई परमिट को सस्पेंड कर दिया है।