Placeholder canvas

कुवैत में आज जारी हुआ कोविड-19 के नए आकंड़े, जानें नए केस, रिकवरी और मौ’तों की संख्या

इन दिनों कुवैत में कोरोना वायरस को लेकर देश का बहुत ही बुरा हाल है। हर रोज देश में कोरोना वायरस मरीजो की वृद्धी दिन दोगुनी और रात चार गुनी तेजी से बढ़ रही है। मंगलवार को कुवैती के स्वास्थ्य मंत्रालय ने देश की नई कोरोना रिपोर्ट को अपडेट किया और देश में कोरोना से जुड़ा नए हालातों के बारे में जानकारी है। मंत्रालय ने बताया कि देश के अंदर आज 829 नए कोरोना वायरस मरीज सामने आए है।

इसके साथ ही मंत्रालय ने ये भी बताया कि में पिछले 24 घंटों में देश के अंदर कोरोना वायरस के 506 नए मरीज रिकवर हुए है। इसके साथ ही मंत्रालय ने कोरोना वायरस की वजह से देश में 5 नई मौ’ते हुई है।जानकारी के लिए बता दें कि इसके बाद से अब तक देश में कोरोना वायरस के शि’कार होकर म’रने वाले लोगों की गिनती बढ़कर 568 पहुंच गई है।

कुवैत में आज जारी हुआ कोविड-19 के नए आकंड़े, जानें नए केस, रिकवरी और मौ’तों की संख्या

वहीं अब कुवैत में कोरोना वायरस के केस की कुल संख्या 96,301 तक पहुंच गई है। अगर कुवैत में कोरोना की चपेट से आजाद होकर रिकवरी हुए लोगों की बात करे तो अब तक देश में कुल 50, 501 कोरोना से रिकवर हो गए है। वहीं इस समय 9, 408 नए कोरोना वायरस मरीजों का अ’स्पताल में इलाज कर रहे है।

मंत्रालय के प्रवक्ता डॉ. अब्दुल्ला अल-सनद के अनुसार, सामने आए नए कोरोना वायरस के मामलों कई ऐसे लोग भी शामिल हैं, जिनका कोरोना संक्रमित व्यक्तियों और बाकी कई और लोगों के साथ भी संपर्क है। इस लिए इस तरह के मरीजो के कोरोना संक्रमण के स्रोत की जांच की जा रही है।

सरकारी आंकड़ों के अनुसार, क्षेत्रों के संदर्भ की गिनती में हाउली गवर्नमेट एरिया से 189 मरीज सामने आए है, इसके अलावा अहमदी से 165, कैपिटल से 121, फरवानिया से 157 और अल जाहरा से 76 कोरोना वायरस के ये नए मामलें दर्ज किए गए है। पिछले दिनों के अंदर कुवैत में कुल 6, 79, 670 से ज्यादा नए कोरोना वायरस टेस्ट किए जा चुके है। बीते दिन देश में 3, 928 नए कोरोना वायरस टेस्ट किए गए है।