skip to content

कुवैत ने घरेलू कामगारों के लिए “maid” शब्द के इस्तेमाल करने पर लगाया प्रतिबंध

कुवैत से एक बड़ी खबर सामने आई है और ये खबर घरेलू कामगारों को लेकर है। दरअसल, कुवैत के वाणिज्य मंत्रालय ने भर्ती गतिविधियों के विज्ञापन पर किसी भी ऐसे शब्द या वाक्यांश का उपयोग करने पर प्रतिबंध लगा दिया है जो प्रवासी कामगारों, घरेलू कामगारों की गरिमा को प्रभावित करते हैं और इस बात की जानकारी अल जरीदा ने दी है।

अल जरीदा की एक रिपोर्ट के अनुसार, मंत्रालय ने संकेत दिया कि निम्नलिखित वाक्यांशों- ‘to sell’, ‘to buy’,’ to assign’ के, phrase को ‘transfer of services’ से प्रतिस्थापित किया जाना चाहिए। इसके साथ ही नौकर या नौकरानी (maid) शब्द को कामगारों (workers) के साथ बदल दिया जाना चाहिए। यानि की अब कुवैत में  घरेलू कामगारों को “नौकरानी” (maid) शब्द के इस्तेमाल करने पर  प्रतिबंध लग गया है।

कुवैत ने घरेलू कामगारों के लिए “maid” शब्द के इस्तेमाल करने पर लगाया प्रतिबंध

 

इसी के साथ मंत्रालय ने विज्ञापनों में व्यक्तिगत तस्वीरें, पहचान पत्र, निवास या घरेलू कामगारों के किसी अन्य व्यक्तिगत डेटा को शामिल नहीं करने पर जोर दिया है।

आपको बता दें, कुवैत में सबसे ज्यादा प्रवासी काम के सिलसिले में जाते हैं और ये प्रवासी यहां पर ज्यादा पैसा कमाने के लिए जाते हैं।