UAE से गैर-क़ानूनी तरह से भारत में सोना लाने के कई सारे मामले सामने आते हैं। वहीं इस बीच दुबई से भारत में गैर-क़ानूनी तरह सोना लाने का एक मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार, श्री गुरु रामदास इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर दुबई से फ्लाइट आई और इस फ्लाइट में एक यात्री 13.55 लाख रुपए का सोना बरामद किया है और ये सोना कस्टम (प्रिवेंटिव) टीम ने पकड़ा है।
कस्टम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, यात्री श्री गुरु रामदास इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर दुबई से आई फ्लाइट के जरिए आया। वहीं सर्च के दौरान उसकी जीन्स ट्राउजर की बेल्ट में सोना मिला और इस सोने का वजन 294 ग्राम है और वैल्यू 13.55 लाख रुपए है।वहीं कस्टम विभाग ने इस सोने को जब्त कर लिया गया है और जांच शुरू कर दी गई है।
इससे पहले पंजाब के अमृतसर जिले में श्री गुरु रामदास इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने एक बड़ी करवाई करी थी। दरअसल, श्री गुरु रामदास इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने दुबई से लौटे एक यात्री पकड़ा और इस शख्स द्वारा साथ में अलाय हुआ 47 लाख रुपए का सोना भी जब्त हुआ।
जानकारी के अनुसार, पंजाब के अमृतसर जिले में श्री गुरु रामदास इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एक शख्स दुबई से 47 लाख रुपए की कीमत का सोना ला रहा था। वहीं इस शख्स ने एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग से बचने के लिए सोने को फोम में बनाकर कार्बन पेपर चढ़ा दिया ताकि एक्स-रे मशीन में उसको ट्रेस न किया जा सके। लेकिन लेकिन कस्टम विभाग के अधिकारियों ने उसके इरादों को नाकाम कर दिया।
आपको बता दें, श्री गुरु रामदास इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कुछ दिनों से तकरीबन हर सप्ताह दुबई से आने वाली फ्लाइट में ऐसे ही गैर-क़ानूनी तरह छुपा कर सोने की खेप बरामद हो रही हैं।