Placeholder canvas

कुवैत ने करी देश में लगे कर्फ्यू में छूट देने घोषणा, जानिए किन चीजों की मिलेगी अनुमति

कुवैत से एक बड़ी खबर समने आई है खबर है कि COVID-19 वायरस के प्रसार को रोकने के लिए देश में चल रहे आंशिक कर्फ्यू के बावजूद, कुछ घंटे में थोड़ी छूट की घोषणा करी गयी है।

कैबिनेट के फैसले के अनुसार, वास्तविक कर्फ्यू घंटे को दस घंटे से कम होने के निर्धारित किया है ज्सिके बाद अब कर्फ्यू रोजाना शाम 7:00 बजे से सुबह 5:00 बजे तक होगा और इस बात की जानकरी  अल-राय ने दी है। वहीं कर्फ्यू छूट में  कई प्रकार के छूट की भी घोषणा करी गयी है।

कुवैत ने करी देश में लगे कर्फ्यू में छूट देने घोषणा, जानिए किन चीजों की मिलेगी अनुमति

 

कर्फ्यू में छूट इस प्रकार है:

1. शाम 7:00 से 10:00 बजे के बीच की अवधि केवल संबंधित क्षेत्र के भीतर चलने के लिए निर्दिष्ट की गई है।

2. क़ियाम की नमाज़ अदा करने के लिए आधी रात को मस्जिदों में जाने की अनुमति होगी ।

3. रात 10:00 बजे से 1:00 बजे तक हुसैनियत जाने की अनुमति है ।

4. लगभग 3:40 बजे फज्र की नमाज अदा करने के लिए मस्जिदों में जाने की अनुमति होगी।

आपको बता दें, कुवैत ने कर्फ्यू कोरोना वायरस के कारण लगाया गया है तकताकि इस वायरस के संक्रमण को फैल्नसे से रोका जा सकें। वहीं दुनियाभर के देशों में अभी तक इस वायरस से इस वायरस से अभी तक 32 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है साथ ही 32 लाख से ज्यादा लोग इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं।