Placeholder canvas

ओमान ने भारत, पाकिस्तान समेत 14 देश के प्रवासियों पर लगाया प्रवेश पर प्रतिबंध

ओमान ने एक बड़ी घोषणा करी है और ये घोषणा प्रवेश प्रतिबंध को लेकर है। दरअसल, ओमान के सुप्रीम कमेटी ने कई देशों के यात्रियों और प्रवासियों पर प्रवेश प्रतिबंध लगा दिया है।

जानकारी के अनुसार, ओमान के सुप्रीम कमेटी ने सूडान, लेबनान, दक्षिण अफ्रीका, ब्राजील, नाइजीरिया, तंजानिया, घाना, गिनी, सिएरा लियोन, इथियोपिया, यूके, भारत, पाकिस्तान और बांग्लादेश से आने वाले यात्रियों पर प्रवेश प्रतिबंध लगा दिया है।  वहीं किसी भी देश से आने वाले लोग अगर इनमें से किसी भी देश से गुजरते है तो उन्हें 14 दिन तक प्रवेश नहीं मिलेगा। वहीं स्थानीय मीडिया ने बताया कि मिस्र और फिलीपींस से आने वाले सभी लोगों को ओमान में प्रवेश करने से रोक दिया जाएगा।

ओमान ने भारत, पाकिस्तान समेत 14 देश के प्रवासियों पर लगाया प्रवेश पर प्रतिबंध

इसी के साथ इस प्रतिबंध में किसी अन्य देश से आने वाले सभी यात्री भी शामिल हैं यदि वे 14 दिनों के दौरान सल्तनत में प्रवेश करने के अनुरोध से पहले दोनों देशों में से किसी से गुजरे है।

वहीं COVID-19 से निपटने के लिए सुप्रीम कमेटी के अनुसार, प्रतिबंध अगले शुक्रवार तक, 7 मई, 2021 से लागू होगा। हालांकि, ओमानी नागरिकों, राजनयिकों, स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं और उनके परिवारों को निर्णय से छूट दी गई है और यह सल्तनत में प्रवेश करने पर अपनाई गई प्रक्रियाओं के अधीन होगा।

आपको बता दें, ये फैसला कोरोना वायरस के कारण किया गया है ताकि इस वायरस के संक्रमण को फैलने से रोका जा सकें। वहीं दुनियाभर के देशों में अभी तक इस वायरस से इस वायरस से अभी तक 32 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है साथ ही 32 लाख से ज्यादा लोग इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं।