Placeholder canvas

कुवैत एयरवेज ने की घोषणा, भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश और श्रीलंका के 11 गंतव्यों के लिए शुरू हो गई उड़ान

कुवैत एयरवेज कॉरपोरेशन ने एक बड़ी घोषणा करी है और ये घोषणा commercial flights को लेकर है। दरअसल, कुवैत एयरवेज कॉरपोरेशन ने घोषणा करते हुए जानकारी दी है कि उसकी commercial flights आज से भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश और श्रीलंका के 11 गंतव्यों के लिए शुरू हो गई हैं।

अल-क़बास दैनिक की एक रिपोर्ट के अनुसार, जनसंपर्क और मीडिया विभाग के निदेशक फ़ैज़ अल-एनज़ी ने कहा कि भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश और श्रीलंका के 11 गंतव्यों के लिए संचालन हवाई यातायात की सामान्य स्थिति में लौटने की दिशा में एक कदम है। फ़ैज़ अल-एनज़ी ने ये भी कहा कि कोविड -19 महामारी के प्रकोप के बाद इन गंतव्यों के लिए परिचालन रोक दिया गया था।

कुवैत एयरवेज ने की घोषणा, भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश और श्रीलंका के 11 गंतव्यों के लिए शुरू हो गई उड़ान

इसी के साथ उन्होंने कहा कि भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश और श्रीलंका कुवैत एयरवेज के लिए सबसे महत्वपूर्ण गंतव्यों में से हैं, क्योंकि शिक्षा, व्यवसाय, पर्यटन, घरेलू श्रम या अन्य सभी क्षेत्रों के यात्रियों की उच्च मांग है।

वहीं यह ध्यान देने योग्य है कि कुवैत एयरवेज ने जून के मध्य से लंदन, साराजेवो, पेरिस, जिनेवा, म्यूनिख, फ्रैंकफर्ट, ट्रैबज़ोन, बोडरम, त्बिलिसी, मलागा और काहिरा जैसे कई स्थायी ग्रीष्मकालीन गंतव्यों के लिए परिचालन शुरू कर दिया था।

आपको बता दें, कोरोना वायरस की वजह से कुवैत ने सभी उड़ानों पर प्रतिबंध लगा दिया था ताकि इस वायरस के संक्रमण को फैलने से रोका जा सकें। वहीं इस कोरोना वायरस की वजह से अभी तक 43 लाख से ज्यादा लोगों की मौ’त हो चुकी है साथ ही 21 करोड़ से ज्यादा लोग इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। लेकिन अब धीरे धीरे हालात समान्य हो तरहे हैं जिसके बाद कुवैत समेत विदेशों के कई एयरलाइन्स उड़ाने संचलित कर रही है।