Placeholder canvas

यात्रियों के लिए खुशखबरी, 5 मई से कुवैत एयरवेज शुरू करेगा इस देश के लिए फ्लाइट

कुवैत एयरवेज ने एक बड़ी घोषणा करी है और ये घोषणा उड़ानों का संचालन करने को लेकर है। दरअसल, कुवैत एयरवेज ने घोषणा करी है कि वो 5 मई से लंदन के लिए उड़ानों का संचालन शुरू करेगा।

जानकारी के अनुसार, कुवैत एयरवेज ने घोषणा करते हुए जानकारी दी है कि वो 5 मई से लंदन के लिए उड़ानों का शुरू करेगा। वहीं एयरलाइन ने इस घोषणा को लेकर सोशल नेटवर्किंग साइट “ट्विटर” पर जानकारी दी है कि लंदन की उड़ानें 5 मई से बुकिंग लेना शुरू कर देंगी।वहीं सूत्रों ने अरबी दैनिक अल-अनबा को बताया कि उड़ानें जल्द ही चालू हो जाएंगी, और इसकी दैनिक दो उड़ानें होंगी।

यात्रियों के लिए खुशखबरी, 5 मई से कुवैत एयरवेज शुरू करेगा इस देश के लिए फ्लाइट

 

इससे पहले कुवैत ने कोरोना वायरस के संक्रमण रोकने के लिए हवाई यात्रा को स्थगित कर दी थी लेकिन अब अंतरराष्ट्रीय और घरेलू उड़ानों के लिए अपने आसमान को फिर से खोल दिया है। इसी के साथ कुवैत ने कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए 34 देशों के यात्रियों पर कुवैत की यात्रा करने पर भी प्रतिबंध लगा दिया था।

आपको बता दें, कोरोना वायरस की वजह से अभी तक 30 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है साथ ही 14  करोड़ से ज्यादा लोग इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। वहीं इस वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए सभी देशों ने अंतरराष्ट्रीय और घरेलू उड़ानों पर प्रतिबंध लगा दिया था लेकिन अभी चीजें सामान्य रूप से खुल रही है जिसके बाद कई देशों ने एयरलाइन्स सर्विस फिर से शुरू कर दी है।