Placeholder canvas

Gold Price: शादियों के सीजन के बीच सस्ता हो गया सोना, खरीदने से पहले चेक कर लें ताजा रेट

शादियों के सीजन के बीच गोल्ड की कीमत को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है खबर है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में गिरावट के बीच घरेलू मार्केट में गोल्ड की कीमत में गिरावट दर्ज करी गयी है।

जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को एमसीएक्स में गोल्ड की कीमत 0.07 फीसदी घट कर 46,691 रुपये प्रति दस पर आ गई है। वहीं 0.3 फीसदी गिर कर 68,439 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गया। पिछले सेशन में गोल्ड और सिल्वर में क्रमश:0.75 और 0.6 फीसदी  की गिरावट दर्ज की गई थी। बहरहाल एमसीएक्स में गोल्ड को 47780 पर रेजिस्टेंस का सामना करना पड़ रहा है वहीं 45,760 पर इसे सपोर्ट मिलता दिख रहा है।

Gold Price: शादियों के सीजन के बीच सस्ता हो गया सोना, खरीदने से पहले चेक कर लें ताजा रेट

 

वहीं गुरुवार को दिल्ली मार्केट में सोना 168 रुपये गिरकर 47,450 रुपये प्रति दस ग्राम रह गया है। इससे पिछले दिन सोने का बंद भाव 47,618 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा था।

इसी के साथ भारत में जनवरी से मार्च महीने में सोने की डिमांड में बढ़ोतरी दर्ज करी गयी है। वहीं वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल ने कहा कि पिछले साल जनवरी-मार्च तिमाही की तुलना में इस वर्ष में गोल्ड की मांग में 37 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।

आपको बता दें, कोरोना संक्रमण के चलते पाबंदियों में ढील मिलने, मांग बढ़ने और कीमतों में नरमी से डिमांड लौटी है। वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल के मुताबिक साल 2020 की पहली तिमाही में सोने की कुल मांग 102 टन रही, जबकि साल 2021 के पहले तीन महीने में यह 140 टन पर रहा।

Gold Price: शादियों के सीजन के बीच सस्ता हो गया सोना, खरीदने से पहले चेक कर लें ताजा रेट

मालूम हो कि महंगाई का सोने की कीमतों पर असर देखने को मिलता है। जब भी महंगाई बढ़ती है तो उस दौरान करेंसी की कीमत में कमी देखने को मिलती है। उस समय लोगों की पसंद सोने के रूप में देखने को मिलती है और इस प्रकार महंगाई के लंबे समय तक ज्यादा रहने पर सोने का इस्तेमाल इसके असर को कम करने के लिए किया जाता है।

आरबीआई (RBI) के मुताबिक देश में कोरोना की दूसरी लहर यदि बेकाबू होगी तो आवाजाही पर लंबे समय प्रतिबंध लगाने का काम किया जाएगा। इसका प्रभाव ये होगा कि सप्लाई चेन इससे बाधित होगा। ऐसा होने पर महंगाई बढ़ सकती है। ये वजह भी सोने के दाम बढ़ने की ओर इशारा करते हैं।