Placeholder canvas

कुवैत में 26 जज हुए कोरोना से संक्रमित, अब देश नौजवानों में भी फैला वायरस का ख’तरा !

कुवैत देश से हाल ही में एक बहुत ही बड़ी और हैरान करने वाली खबर सामने आई है। खबर ये है कि कुवैत में कुल 26 जज कोरोना वायरस की चपेट आ गए है। इन सभी कुवैती जजों की कोरोना वायरस के टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके साथ ही 10 कुवैत सांसद भी कोरोना से संक्रमित हो गए है।

खबरों की माने तो कुवैत की हैल्थ मिनिस्ट्री से भी अन्य सरकारी सुविधाओं के समान भी न्यायपालिका सुविधापर स्वाब और कोरोना वायरस का टेस्ट करने का आह्वान किया है। ताकि कोरोना वायरस की चपेट से कुवैत की न्यायपालिका के बाकी के सदस्य सुरक्षित बचे रहे।

कुवैत में अब कोरोना वायरस का खतरा अब युवाओं के बीच भी बढ़ता दिखाई दे रहा है। पिछले हफ्ते कुवैत में कोरोना वायरस से ज्यादा तर संक्रमित होने वाले लोगो यंग जनेरेशन के थे। देश में कोरोना वायरस सबसे ज्यादा मरीज 20 साल से लेकर 40 साल की उम्र तक के लोग है। कुवैत में पिछले हफ्ते के दौरान कोरोना वायरस के 5, 053 नए मामले दर्ज किए गए थे।

कुवैत में 26 जज हुए कोरोना से संक्रमित, अब देश नौजवानों में भी फैला वायरस का ख'तरा !

खबरों की माने तो हाल ही में कुवैत के सरकारी कार्यलायो और घरों में काफी बड़ी संख्या में इवेंट और फंक्शन हो रहे है, जिसकी वजह से लोगों कोरोना से जुड़े नियमों का पालन नहीं कर रहे है।

यही कारण है कि देश में कोरोना वायरस केस की संख्या में लगातार वृद्धी हो रही है। इससे ये मालूम होता है कि कोरोना वायरस के स्वास्थ्य से जुड़े उपायों और नियमों का पालन ना करने वालों की वजह से किस तरह से देश में कोरोना के करह का प्रसार बढ़ता है। कोरोना वायरस के टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए सभी लोगों को आइसोलेशन में डाल किया गया है। जहां पर उन्हे डॉक्टर्स से अच्छी देख भाल और सही उपचार मिल रहा है।