Placeholder canvas

अरब आर्टिस्ट ने अपने बर्थडे पर दुबई में रखी पार्टी, किया कोविड-19 के दिशानिर्देशों का उल्लंघन, अब पुलिस ने किया गिरफ्तार

दुबई पुलिस ने एक फेमस अरब आर्टिस्ट को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले को लेकर हाल ही में दुबई पुलिस के एक सीनियर ऑफिसर ने बताया कि एक अरब आर्टिस्ट ने रविवार को अपने बर्थडे के मौके पर शहर के दो अलग अलग रेस्तरां में अपने जन्मदिन की पार्टी कर सेलिब्रेट की।

रेस्तरां में अपने जन्मदिन का जश्न मनाने वाले इस अरब आर्टिस्ट ने अपनी इस पार्टी में कोरोना वायरस से बचाव के लिए जारी किए गए दिशानिर्देशों का उल्लघंन करते हुए सभी नियमो की खूब धज्जियां उड़ाई है। जिसके बाद अब दुबई पुलिस ने उस अरब आर्टिस्ट को गिरफ्तार कर लिया है।

अरब आर्टिस्ट ने अपने बर्थडे पर दुबई में रखी पार्टी, किया कोविड-19 के दिशानिर्देशों का उल्लंघन, अब पुलिस ने किया गिरफ्तार

दुबई पुलिस में आपराधिक जांच विभाग के निदेशक ब्रिगेडियर जमाल सलेम अल जल्लाफ ने इस केस बारे में बात करते हुए बताया कि अरब आर्टिस्ट अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ अपना मिलकर अपना जन्मदिन सेलिब्रेट करते हुए अपनी कुछ वीडियो को इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया था।

इस वीडियो में साफ साफ दिखाई दे रहा है कि बर्थडे पार्टी में ना तो कोई मेहमान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहा है और ना किसी मेहमान अपने चेहरे पर मास्क पहन रखा है। इस वीडियो में देश की तरफ से कोरोना वायरस से बचाव के सभी दिशानिर्देशों की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही है।

वीडियों देखने के बाद दुबई पुलिस ने सबसे पहले अरब आर्टिस्ट को गिरफ्तार किया। इसके बाद दुबई पुलिस ने ये कहा कि इस तरह की लापरवाही बिल्कुल भी माफ नहीं की जाएगी। इसके साथ ही दुबई पुलिस ने ये भी कहा कि देश की सभी लोगों को किसी हालात में बताए गए दिशानिर्देशों को पूरी तरह से पालन करना ही पड़ेगा। इसके अलावा जो भी व्यक्ति ये नियम तोड़ता हुआ पाया गया तो उसके ऊपर 10, 000 दिरहम का जुर्माना लगाया जाएगा।