Placeholder canvas

सर्जरी करवाने के बाद अस्पताल से सकुशल घर लौटे सऊदी अरब के किंग सलमान

सऊदी अरब के शाह सलमान बिन अब्दुल अज़ीज़ अल-सऊद को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। खबर है कि सऊदी अरब के शाह सलमान बिन अब्दुल अज़ीज़ अल-सऊद हाल ही में अस्पताल में भर्ती हुए थे वहीं अब वो अस्पताल से सकुशल घर लौट गये हैं।

दरअसल, सऊदी अरब के शाह सलमान बिन अब्दुलअज़ीज़ अल-सऊद को पित्ताशय में सूजन की शिकायत थी जिसके कारण उन्हें सर्जरी के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया था। वहीं उन्हें सर्जरी के लिए 20 जुलाई को किंग फैसल स्पेशलिस्ट अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

वहीं जानकारी के अनुसार, सऊदी अरब के शाह सलमान बिन अब्दुलअज़ीज़ अल-सऊद को सर्जरी सफ़ल रही है। पिछले हफ्ते, उनका पित्ताशय की थैली को हटाने के लिए एक सफल ऑपरेशन किया गया और आज उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।

एसपीए ने जानकारी दी है कि, शाह सलमान का ऑपरेशन लेप्रोस्कोपिक सर्जरी के रूप में किया गया था। जो एक कम जोखिम वाली प्रक्रिया है जिसमें आमतौर पर केवल छोटे चीरों से किया जाता है। जिसमे सर्जनों के काम में सहायता के लिए एक छोटा कैमरा शामिल होता है।”

वहीं अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद सऊदी अरब के शाह सलमान बिन अब्दुलअज़ीज़ अल-सऊद ने अपने आधिकारिक ट्विटर एक ट्वीट किया और उन्होंने ये ट्वीट ईद -उल-अज़हा के मौके पर किया है, किंग सलमान ने ट्वीट करके दुनिया भर के मुसलमानों को ईद -उल-अज़हा की मुबारकबाद दी। उन्होने साथ ही हाजियों को हज के लिए बधाई दी।

आपको बता दें, इस बार खाड़ी देशों में इस बार ईद उल-अज़हा (बकरीद) का त्यौहार कोरोना कहर के बीच मनाया जा रहा है। इस कोरोना वायरस की वजह से लोगों से यहां की सरकार ने घर पर से इस त्यौहार की नमाज अदा करने का आग्रह किया है।