Placeholder canvas

ईरान से हुई इतनी बड़ी गलती, मिसाइल टेस्टिंग के दौरान अपने ही जंगी जहाज पर लगा दिया निशाना, 19 नौसैनिकों की हुई मौ’त

कोरोना वायरस महामारी के बीच ईरान से एक चौका देने वाली खबर सामने आई है। बता के कि ईरान ने गलती से अपनी ही एक युद्ध जहाज को बर्बाद कर दिया है। जाहिर हैं कि हमारी तरह आपके भी कान ये सुनकर खड़े हो गए है।

दरअसल हुआ यूं कि ईरान ओमन की खाड़ी में अपने नए सैन्य मिसाइल की टेस्टिंग कर रहा था, लेकिन टेस्टिंग के दौरान उन्होंने इस नए मिसाइल को अपने ही एक जंगी समुद्री जहाज पर गिरा दिया। गलती से हुए इस हमले में ईरान के 19 नेवी सैनिक की मौ’त हो गई है, वहीं कई और सैनिक बुरी तरह से घायल हो गए है। ईरान के सरकारी टीवी न्यूज चैनल ने खुद इस की पुष्टी करते हुए ये बताया कि ये घटना ईरान की राजधानी तेहरान से साउथ-इस्ट में जस्क बंदरगाह के पास हुआ है।

ईरान से हुई इतनी बड़ी गलती, मिसाइल टेस्टिंग के दौरान अपने ही जंगी जहाज पर लगा दिया निशाना, 19 नौसैनिकों की हुई मौ'त

खबरों के मुताबिक बताया जा रहा है कि ईरान ने अपने जिस जंगी जहाज पर मिसाइल गिराया है वो हेंडिजन-क्लास सपोर्ट शिप कोनारक थी। मिसाइल टेंस्टिंग के इस हमले में ये हेंडिजन-क्लास सपोर्ट शिप पूरी तरह से बर्बाद हो गया है। वैसे ईरान की मीडिया इस हमले को एक एक्सीडेंट नाम देते हुए कहा कि ये शिप मिसाइल के टारगेट के बहुत पास थी।

बता दें कि ईरान अमेरिका के साथ अपने बढ़ते तनाव के बीच इन दिनों ओमान की खाड़ी में अपनी ताकत को बढ़ाने और मजबूत करने के लिए काफी बड़े पर नेवी सोल्जर्स की ट्रेनिंग कर रहा है। इसी काम के लिए उसने वहां पर हेंडिजन-क्लास सपोर्ट शिप कोनारक भी तैनात की थी।

ईरान से हुई इतनी बड़ी गलती, मिसाइल टेस्टिंग के दौरान अपने ही जंगी जहाज पर लगा दिया निशाना, 19 नौसैनिकों की हुई मौ'त

 

वहीं इस इलाके में मौजूद अमेरिकन नेवी की 5वीं फ्लीट ने इस घटना पर कोई रिस्पोंस नहीं दिया। बता दें कि ईरान ये सारे काम इस लिए कर रहा हैं क्योंकि वह होरमुज की खाड़ी पर अपना प्रभुत्व बढ़ा सके। दरअसल दुनिया का 20 % समुद्री तेल होरमुज की खाड़ी से होकर जाता है। इस लिए ईरान इस क्षेत्र में अपनी नौसैनिको की गतिविधियों को अंजाम दे रही है।