Placeholder canvas

UAE में फिर से बढ़ा भारतीय का सम्मान, प्रवासी ने दुबई पुलिस को लौटाया सोने और डॉलर से भरा बैग

हाल ही में UAE से भारतीयों के लिए एक बहुत ही सम्मान से भरी खबर सामने आई है। बता दें कि UAE में एक भारतीय नागरिक को 14 हजार अमेरिकी डॉलर और सोने से भरा एक बैग वापस करने के लिए पुलिस की तरफ से सम्मानित किया गया है।

गल्फ न्यूज में शनिवार को छपी एक खबर में बताया गया है कि दुबई में रहने वाले भारतीय प्रवासी रितेश जेम्स गुफ्ता के एक ऐसा काम किया है, जिसने UAE में भारतीय नागरिकों के मान को और ज्यादा बढ़ा दिया है। बता दें कि रितेश जेम्स गुप्ता की ईमानदारी का सम्मान करते हुए दुबई पुलिस ने रितेश को दुबई का एक जिम्मेदार निवासी होने के नाते प्रशंसा पत्र से सम्मानित किया है।

UAE में फिर से बढ़ा भारतीय का सम्मान, प्रवासी ने दुबई पुलिस को लौटाया सोने और डॉलर से भरा बैग

जानकारी के लिए बता दें कि रितेश जेम्स गुप्ता ने दुबई पुलिस को डॉलर और सोने से भरा हुआ एक बैग लौटाया है, इस बैग में 14 हजार अमेरिकी डॉलर कैस रख हुए थे और करीब 2 लाख दिरहम का सोना, जिसकी कीमत भारतीय रूपयों के हिसाब से 40, 01, 061 रूपए का सोना था। खबरो की मानें तो इस सोने की कीमत अगर अमेरिकी डॉलर के रूप में देखे तो इसकी किमत 54, 452 अमेरिकी डॉलर है। रितेश को मिले इस के मालिक का पता अभी तक पुलिस नहीं लगा पाई है।

रितेश ने सारा खजाना दुबई के अल क्वासिस पुलिस स्टेशन में जमा करवाया है। हाल ही में अल क्वासिस पुलिस स्टेशन के डायरेक्टर ब्रिगेडियर यूसेफ अब्दुल्ला सलीम अल आदिदी ने रितेश जेम्स गुप्ता को उनकी ईमानदारी के लिए पुलिस स्टेशन के अंदर ही सम्मानित किया है। पुलिस स्टेशन में ब्रिगेडियर से मिले सम्मान को लेकर रितेश ने कहा किस मुझे सम्मान देने के लिए दुबई पुलिस का बहुत बहुत धन्यवाद, इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि इस सम्मान से उन्हें खुद पर बहुत ही गर्व हुआ और खुशी मिली है।