Placeholder canvas

कुवैत में एक निर्माणाधीन इमारत की पार्किंग में लगी आग

कुवैत से एक बड़ी खबर सामने आई है। खबर है कि कुवैत के अल सबा स्वास्थ्य क्षेत्र में एक निर्माणाधीन इमारत की पार्किंग में भीषण आग लग गयी है और आग लगने की घटना में 300 से अधिक दमकलकर्मी आग को बुझाने में लगे हुए हैं। वहीं इस मामले की जानकारी अग्निशमन विभाग ने दी है।

अग्निशमन विभाग ने जानकारी देते हुए कहा है कि शनिवार को कुवैत के अल सबा स्वास्थ्य क्षेत्र में एक निर्माणाधीन इमारत की पार्किंग में 3:15 बजे एक वि’स्फोट हुआ और आग लग गयी, जिसके बाद अग्निशमन विभाग को इस मामले की खबर दी गयी। वहीं इस आग को बुझाने के लिए दमकल की 55 गाड़ियों रवाना हुई। विभाग द्वारा नियोजित एक थर्मल कैमरा ने आग स्थल पर तापमान लगभग 322 डिग्री सेल्यियस में दर्ज किया। वहीं इस आग की बुझाते समय 300 दमकलकर्मी  लगे हुए हैं।

कुवैत में एक निर्माणाधीन इमारत की पार्किंग में लगी आग

 

वहीं इस आग की घटना को लेकर अग्निशमन विभाग ने एक बयान जारी करते हुए कहा है कि आग लगने के बाद इस इमारत के कुछ फर्श को अस्थायी गोदामों में तब्दील कर दिया गया था । इसी के साथ उप प्रधान मंत्री और आंतरिक मंत्री अनस अल सालेह घटनास्थल पर निकटता से नजर बनाए हहैं।

आपको बता दें, अभी तक इस बात की जानकरी नही मिली है कि इमारत में ये आग कैसे लगी साथ ही इस आग से कितना नुकसान हुआ है इस बात की भी जानकारी नहीं मिली है।