Placeholder canvas

शारजाह में बिल्डिंग से गिरकर हुई भारतीय महिला की मौ’त

UAE के शारजाह में स्थित अल मजाज़ इलाके में एक 26 साल की भारतीय महिला एक बिल्डिंग की 16 वीं मंजिल से गिर गई। उस महिला के गिरने के तुरंत बाद ही मौके पर मौ’त हो गई। इस घटना की खबर जैसे ही पुलिस को मिली उन्होंने बिना कोई देरी किए सीधे घटना स्थल पर पहुंची। जहां पर पुलिस ने महिला को मृ’त पाया, पुलिस ने भारतीय महिला की डे’ड बॉ’डी को फॉरेसिक जांच के लिए भेज दिया है।अब पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है।

पुलिस की तरफ से प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि भारतीय महिला ने खुद से ही बिल्डिंग की 16 वीं मंजिल से गिर कर अपना जीवन समाप्त कर लिया है। इस मौ’त के पीछे पुलिस को किसी तरह की कोई साजिश नजर नहीं आ रही है। बिल्डिंग से गिरकर म’रने वाली इस भारतीय महिला की पहचान भावना राम के रूप में हुई है।

शारजाह में बिल्डिंग से गिरकर हुई भारतीय महिला की मौ'त

ये घटना की जानकारी रविवार की सुबह ही पुलिस को दी गई थी। पुलिस उस महिला के रिश्तेदारों और परिचितों से उनके जीवन में चल रही परिस्थितियों का पता लगाने के लिए पूछताछ कर रही है, ताकि उसके तहत ही पुलिस को इस जा’नलेवा हादसे की कोई वजह पता चल पाए।

गौरतलब है कि इन दिनों UAE अपने यहां पर बढ़ रहे कोरोना वायरस के नए केस को लेकर बहुत ही ज्यादा परेशान है। पिछले कई दिनों देश में कोरोना वायरस के नए मामलो में काफी ज्यादा वृद्धी हुई है। लेकिन आज UAE की कोरोना रिपोर्ट थोड़ी राहत दे रही है। देश में कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या 79, 489 हो गई है। वहीं देश में कोरोना वायरस की रिकवरी की कुल संख्या 69, 451 तक पहुंच गई है। इसके साथ ही देश में कोरोना से म’रने वाले लोगों की कुल संख्या 399 है।