Placeholder canvas

वापस अपने देश लौटाए गए दुबई एयरपोर्ट पर फंसे भारत-पाकिस्तान के लोग, इस वजह से नहीं मिली एंट्री

हाल ही में दुबई एअरपोर्ट पर कई भारतीय और पाकिस्तान पर्यटक वीजा धारक फंस गये थे। वहीं अब इन लोगों को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई रही है।

दरअसल, दुबई एअरपोर्ट पर UAE immigration नियमों का पालन नहीं करने की वजह से भारतीय और पाकिस्तान के कई पर्यटक वीजा धारकों को दुबई में प्रवेश नहीं करने दिया। जिसकी वजह से ये लोग दुबई एअरपोर्ट पर फंस गये। वहीं इस बीच अब एयरलाइंस ने दुबई के उन पर्यटकों को वापस भेजना शुरू कर दिया है।

वापस अपने देश लौटाए गए दुबई एयरपोर्ट पर फंसे भारत-पाकिस्तान के लोग, इस वजह से नहीं मिली एंट्री

गल्फ न्यूज के मुताबिक, मंगलवार को दुबई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर 180 से अधिक पाकिस्तानी यात्रियों के फंसने की सूचना दी थी। दुबई में पाकिस्तान के महावाणिज्य दूतावास के अनुसार, हवाई अड्डे पर फंसे पाकिस्तानी यात्रियों की संख्या बुधवार को 500 और बाद में 500 को पार कर गई थी।

इसी के साथ दुबई में पाकिस्तान के महावाणिज्य दूत अहमद अमजद अली ने गुरुवार को कहा, “लगभग 545 यात्री फंसे हुए थे।” वहीं उन्होंने ये भी कहा कि “हमारी टीम लोगों को चौबीसों घंटे मदद करने के लिए हवाई अड्डे पर रही है। हमने फंसे हुए यात्रियों को भोजन भी उपलब्ध कराया। हम उन्हें वापस बैचों में भेजने के लिए एयरलाइंस के साथ काम कर रहे हैं। अब तक 169 यात्रियों को वापस भेजा जा चुका है।

वापस अपने देश लौटाए गए दुबई एयरपोर्ट पर फंसे भारत-पाकिस्तान के लोग, इस वजह से नहीं मिली एंट्री

इसी के साथ गुरुवार को दुबई में भारतीय वाणिज्य दूतावास ने पुष्टि करी कि भारत के 100 से अधिक यात्री फंसे हुए हैं। उनमें से कुछ को बाद में प्रवेश के लिए मंजूरी दे दी गई जबकि कुछ को प्रवेश नहीं करने दिया गया।  वहीँ अब बाकि बचे लोगों को भारत वापस भेजे जाने की प्रक्रिया में हैं। हमें बताया गया कि भोजन अधिकारियों और एयरलाइंस द्वारा प्रदान किया गया था। हमारे अधिकारी हवाई अड्डे पर उन्हें आगे की सहायता प्रदान कर रहे हैं।

आपको बता दें, UAE  immigration नियमों के तहत विदेशों से जो लोग पर्यटक वीज़ा लेकर दुबई आते है उनके पास  वैध होटल बुकिंग या किसी रिश्तेदार का संदर्भ या फिर वापसी का टिकट होना चाहिए ताकि इन लोग वापस जाने की  पुष्टि हो सकें। वहीं भारतीय और पाकिस्तान से पर्यटक वीजा लेकर दुबई आए लोगों को इस वजह से प्रवेश करने कि अनुमित नहीं मिली।