Placeholder canvas

अरब अमीरात में एक दिन में कोरोना से ठीक हुए 1,666 मरीज, जानें आज कितने सामने आए नए केस

UAE में इन दिनों लोगों की जिंदगी को वापस से पटरी पर लाने की लगातार कोशिश की जा रही है, लेकिन देश में जिस तरह से कोरोना वायरस के नए मामलें सामने आ रहे उसे देखते हुए ऐसा लग रहा है कि अब ऐसा होना ज्यादा मुश्किल नहीं है।

बता दें कि हाल ही में UAE के स्वास्थ्य और रोकथाम मंत्रालय ने गुरुवार (15 अक्टूबर) को देश की नई कोरोना रिपोर्ट जारी की है। मंत्रालय ने रिपोर्ट को अपडेट करते हुए बताया की देश में कोरोना वायरस के 1, 398 नए मामले सामने आए है। इसके साथ ही मंत्रालय ने ये भी बताया है कि देश में कोरोना वायरस के 1, 666 नए मरीज रिकवर भी हुए है। इन सब के साथ ही मंत्रालय ने ये भी बताया कि देश में कोरोना वायरस की वजह से दो नई मौ’तें भी हुईं है।

अरब अमीरात में एक दिन में कोरोना से ठीक हुए 1,666 मरीज, जानें आज कितने सामने आए नए केस

इसी के साथ देश में अब कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या बढ़ कर 1, 11, 437 तक पहुंच गया है। इन कोरोना मरीजो में से 1, 03, 325 मामलों की रिकवरी भी हो गई है। वहीं UAE में अब तक कोरोना वायरस की वजह से कुल 452 लोगों ने अपनी जा’न गवां दी है। मंत्रालय ने बताया कि देश में कोरोना के नए मामलों का पता लगाने के लिए पिछले 24 घंटों के अंदर 1, 14, 147 नए कोविद -19 टेस्ट किए गए है। जिसके बाद से कुल कोरोना वायरस टेस्टिंग संख्या बढ़ कर 11.33 मिलियन से अधिक हो चुकी हैं।

डॉक्टरों ने निवासियों से अपील की है कि वो अपने गार्ड को कम न करें क्योंकि UAE ने बुधवार को कोविद -19 के 1, 431 नए मामले सामने आए थे। यह उस दिन तक का सबसे हाइएस्ट नंबर ऑफ केस था। कुसैस के एस्टर अस्पताल के एक इंटर्नल मेडिकल स्पेशलिस्ट डॉ. अभिलाष रामचंद्रन नायर ने कहा कि निवासियों ने काफी रूखेपन का सामना करना शुरू कर दिया है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि “जब लोग रेस्तरां जाते हैं, तो कई लोग अपने भोजन के आने का इंतजार करते हुए अपने मास्क उतार देते हैं। डाइनिंग आउटलेट पर जाते हैं, और यही इन लोगों के लिए अपने मास्क को कम करने और बातचीत शुरू करने का एक बहाना बन जाता है। “