skip to content

कुवैत में भारतीय कामगार की हुई मौ’त, परिवार में मचा को’हराम… 18 जून को होनी थी शादी

कुवैत से एक बड़ी खबर सामने आई है और ये खबर एक भारतीय कामगार की मौ’त को लेकर है। दरअसल, कुवैत में कोशाम्बी के सैनी कोतवाली अंतर्गत परास गांव के सोनू गौतम की कुवैत में मौ’त हो गयी है। उनकी मौ’त क’रं’ट लगने की वजह से हुई है।

जानकारी के अनुसार, सोनू गौतम दो वर्ष पहले पैसा कमाने के लिए कुवैत गया था और यहां पर इलेक्ट्रिशियन का कार्य करता था। वहीं मंगलवार को सैनी कोतवाली अंतर्गत परास गांव के सोनू गौतम के परिवार को जानकारी मिली कि क’रं’ट की च’पेट में आने से सोनू की मौत’ हो गई। जिसके बाद पूरे परिवार में को’ह’राम मच गया।

कुवैत में भारतीय कामगार की हुई मौ'त, परिवार में मचा को'हराम... 18 जून को होनी थी शादी

 

 

रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार, सोमवार को सोनू अचानक क’रं’ट की चपे’ट में आ गया। दुकान मालिक ने उसे इला’ज लिए अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं इलाज के दौरान सोनू ने द’म तोड़ दिया। वहीं परिवार वालों को सोनू की मौ’त की खबर मिलने के बाद अब परिवार वाले श’व को लाने के लिए तैयारी में जुट गए हैं।

वहीं सोनू के मौ’त को लेकर उसके परिवार वालों ने कहा कि दो वर्ष पहले कुवैत गए सोनू गौतम के परिवार वालों ने बताया कि 18 जून को सोनू की शा’दी होनी थी। इसके लिए उसने 28 मई को गांव आने के लिए टिकट कराया था। लेकिन भगवान ने इसके पहले ही उसे उठा लिया।