skip to content

दुबई में एक हा’दसे में घा’यल हो गया था भारतीय कामगार, इलाज के दौरान गई जा’न..अब पा’र्थिव शरीर लाया गया स्वेदश

भारत से खाड़ी देश में बड़ी तदाद में प्रवासी और कामगार रोजगार की तलाश में जाते हैं। ऐसे ही उम्मीद लेकर बिलासपुर का युवक मो. अदनान आठ साल पहले गल्फ के बहरीन देश में गया था। जहां पर वो एसी, फ्रिज आदि मशीनों की मरम्मत का काम करता था, हालांकि करीब दो सप्ताह पहले यह भारतीय कामगार एक हा’द’से में घाय’ल’ हो गया, जिसकी बाद में इ’ला’ज के दौरान मौ’त हो गई। वहीं विदेशी कार्रवाई के पूर्ण हो जाने के बाद शुक्रवार को मृ’त’क युवक का श’व घर लाया गया है।

मिली जानकारी के मुताबिक, बिलासपुर के निवासी मो. आजम खां का पुत्र मो. अदनान ख़ां पिछले आठ वर्षों से गल्फ के बहरीन देश में रहता था। यहां पर वह मशीनों की मरम्मत का काम करता था। बताया जा रहा है कुछ दिन पूर्व ही वह दुबई आकर रहने लगा और वहीं अपना काम जमा लिया।

हालांकि दुर्भा’ग्यवश दो सप्ताह पूर्व एक एसी की मरम्मत करते समय अचानक गै’स का कम्प्रे’शन सिलें’डर फ’ट गया। इस हा’द’से में एक पाकिस्तानी कामगार की मौके पर ही मौ’त हो गई, जबकि भारतीय कामगार मो. अदनान गं’भी’र रूप से घा’यल हो गया, जिसे बाद में एक नजदीकी अस्प’ताल में भर्ती कराया गया। इस भारतीय कामगार का इलाज’ बीते दो सप्ताह से चल रहा था।

इसी बीच इलाज के दौरान कामगार ने द’म तोड़ दिया। जैसे ही कामगार के मौत की खबर परिजनों को लगी। परिजनों में को’हराम मच गया। दूसरी तरफ दुबई में रह-रहे उसके सहयोगियों की मदद के माध्यम से कागजी कार्रवाई पूरी की गई और पा’र्थिव शरीर को बीते शुक्रवार को श’व घर लाया गया और ग़म’गीन माहौ’ल में मृतक को सु’पुर्द-ए-खा’क कर दिया गया।