skip to content

भारतीय दूतावास ने लोगों को दी दिवाली की शुभकामनाएं, मिठाई बांट कर जीता लोगों का दिल

कुवैत देश में मौजूद इंडियन एम्बेंसी ने बीते गुरुवार के दिन कई अलग अलग तरह की सेवाओं के लिए एम्बेसी में आए सभी लोगों को दिवाली के मौके पर मिठाई बांटकर उनके साथ अपने त्योहार का प्री- सेलिब्रेशन किया। इसके साथ ही इंडियन एम्बेंसी के ऑफिसर्स ने लोगों को दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं भी दी है। जैसा की हम सभी जानते है कि दिवाली खुशियों और रोशनी का त्योहार है। दीवाली को हर साल कार्तिक के महीने की अमावश की रात को मनाया जाता है।

दिवाली अंधकार पर रोशनी, अधर्म पर धर्म, बुराई पर अच्छाई, निराशा पर आशा और अज्ञान पर ज्ञान की जीत का जश्न है। जिसे दुनिया का हर भारतीय पूरे उत्साह के साथ मिल कर मानाता है। इस साल दिवाली का ये रोशनी भरा त्योहार 14 नवंबर को मनाई जाएगी।

भारतीय दूतावास ने लोगों को दी दिवाली की शुभकामनाएं, मिठाई बांट कर जीता लोगों का दिल

ऐसे में कुवैत की इंडियन एम्बेसी में अपने कागजी कामों को पूरा करवाने के लिए आए सभी लोगों को भारतीय दूतावास के आधिकारियों ने दिवाली की मिठाई बांटी। इसका समुदाय के मैबंर की तरफ से काफी तारीफ की जा रही है। इससे देश की एक जुटता का भी संकेत मिलता है। साथ भारत और कुवैत देश के बीच अटूट दोस्ती का भी बड़ा सबूत सामने दिखाई दे रहा है।

बता दें कि जिस तरह से इस समय भारत में लोग दिवाली का त्यौहार मनाने के लिए बैचेन है, वहीं इस त्यौहार को लेकर दुबई से एक बड़ी खबर समाने आई है। दरअसल, इस दिवाली के मौके पर दुबई में ढेर सारी रोशनी भरा एक चमकदार आ’तिशबाजी के प्रदर्शन किया जाएगा, इसके साथ ही एक अमेजिंग वॉटर फाउटेंन भी देखने को मिलेगा, जिसमें शानदार रोशन के साथ में लाजवाब सॉन्ग भी बजेंगा। दिवाली के मौके पर इस प्रोग्राम का आयोजन दुबई फेस्टिवल और रिटेल इस्टैब्लिशमेंट यानी DFRE की तरफ से आयोजित किया जा रहा है।