Placeholder canvas

दुबई में प्रतिबंधों के साथ दीवाली का त्यौहार मनाने की छूट, कोरोना से बचाव के लिए जारी की गई गाइडलाइन

दुबई ने कोरोना वायरस की महामारी के मद्देनजर दिवाली का त्यौहार पर एक सुरक्षा गाइड लाइन जारी की गई है। दुबई टॉप ऑफिसर ने यहां रह रहे हिन्दू समुदाय के लोगों से एंव निवासियों से आग्रह किया है कि वह इन नियमों का पालन करें ताकि देश में कोरोना वायरस के फैलाव को रोका जा सके।

शुक्रवार को प्रकाशित एक एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में गल्फ न्यूज से बात करते हुए दुबई रिटेल रजिस्ट्रेशन के डायरेक्टर मोहम्मद फरास अयाकत ने प्रकाश के इस त्योहार पर विविध समुदाय के लोगों को शामिल होने के लिए इंवाइट किया है।

 

दुबई में प्रतिबंधों के साथ दीवाली का त्यौहार मनाने की छूट, कोरोना से बचाव के लिए जारी की गई गाइडलाइन
इसके साथ उन्होंने ये भी कहा कि इस फेस्टीवल का आनंद लेने के लिए सोशल डिस्टेसिंग के नियमों का पालन करें। इसके साथ फेस्टिवल में शामिल लोगों के लिए मास्क पहनना अनिवार्य किया गया है।

वहीं बात करें UAE में कोरोना वायरस के केस की तो, बता दें कि अब देश में कोरोना वायरस के कुल मरीजों की संख्या 1,47,961 तक पहुंच गई है। वहीं देश में कोरोना रिकवरी की कुल संख्या बढ़ कर 1, 41,883 तक पहुंच गई है। देश में अब तक कोरोना वायरस के शिकार हो कर 528 लोगों अपनी जा’न ग’वां दी है।

हाल ही में संयुक्त अरब अमीरात के डिप्टी प्रेजीडेंट, प्राइम मिनिस्टर और दुबई के शासक महामहिम शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतौम ने शुक्रवार के दिन दीपावली के त्योहार के लिए सभी भारतीय नागरिकों सहित पूरे देश को दिवाली की शुभकामनाएं दी हैं।

दुबई में प्रतिबंधों के साथ दीवाली का त्यौहार मनाने की छूट, कोरोना से बचाव के लिए जारी की गई गाइडलाइन

शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतौम ने अपने ऑफिशियल ट्वीटर हैंडल से ट्वीट करते हुए सभी भारतीयों को दिवाली की शुभकामनाओं का मैसेज दिया है। शेख मोहम्मद बिन राशिद ने अपने ट्वीट में लिखा- “UAE के लोगों की तरफ से, मैं दुनिया भर से सभी को दिवाली की शुभकानाएं देता हूं। उम्मीद की रोशनी हमेशा हमें एक साथ जोड़े रखती है, और हमे एक बेहतर कल की तरफ अग्रसर करती है।”