Placeholder canvas

इंडियन एम्बेसी ने किया “Indian buisness network” के लॉन्चिंग का ऐलान

अरब के अमीर देशों में से एक कुवैत से हाल ही में एक बहुत ही अच्छी खबर सामने आई है, ये अच्छी खबर भारतीय नागरिकों के लिए सबसे ज्यादा खास है।

दरअसल कुवैत में मौजूद भारतीय दूतावास ने ‘इंडियन बिजनेस नेटवॉर्क’ के लॉन्च की घोषणा की है। भारतीय दूतावास ने ‘इंडियन बिजनेस नेटवर्क’ को कुवैत देश में लॉन्च करने पर अपनी खुशी जाहिर की है। इसके साथ ही इंडियन एम्बेसी ने ये भी कहा कि ‘इंडियन बिजनेस नेटवॉर्क’ के लॉन्च होने से भारतीय दूतावास को बिजनेस आउटरीच का एक शानदार प्लेटफॉर्म मिलेगा।

‘भारतीय व्यापार नेटवर्क’ के लॉन्च होने के बाद भारत और कुवैत की बिजनेस कम्यूनिटीज के बीच में इस समय की मौजूदा संस्थागत कनेक्शन को बढ़ाने और उनके बीच स्थायी और बड़े बड़े एग्रीमेंट बनाने के लिए इंडियन एम्बेसी की कोशिश का हिस्सा है।

इंडियन एम्बेसी ने किया "Indian buisness network" के लॉन्चिंग का ऐलान

‘भारतीय व्यापार नेटवर्क’ से जुड़े सभी सेक्टर में कुवैत में सभी इंडियन बिजनेसेस शामिल है। इन इंडियन बिजनेसेस में छोटे से लेकर मीडियम लेवल तक के सभी उद्धमी यानी SME वाले लोग शामिल है। SME सेक्टर में आने वाले सभी बिजनेस मैन को सबसे पहले ‘इंडियन बिजनेस नेटवॉर्क’ के साथ में अपना रजिस्ट्रेशन करावाना पड़ेगा। इसके साथ ही इंडियन एम्बेसी ने SME वाले लोगों को ये भी सलाह दी है कि वो लोग पहले रजिस्ट्रेशन करने और इस आउटरीच पहल का हिस्सा बनना होगा। अगर किसी को अपना नेटवर्क में रजिस्ट्रेशन करवाना है तो लिंक ये रही “https://forms.gle/kw9UaZ9fdzv6b7Bx9c”

जानकारी के लिए बता दें कि कुवैत में कनाडा एम्बेसी 15 नवंबर से लेकर 21 नवंबर तक पूरी तरह बंद कर दिया गया है। खबरों में बताया गया हैं कि कुवैत में कनाडा एम्बेसी अस्थ्यी तौर पर कोरोना के बचाव उपाय की वजह से बंद की गई है। लेकिन 22 नवंबर रविवार के दिन से फिर दोबारा कनाडा एम्बेसी को सामान्य रूप से शुरू कर दिया जाएगा।