Placeholder canvas

UAE में सामने आए कोरोना के 1, 292 नए मामले, इतने लोगों की हुई रिकवरी और मौ’त, जानें आज का रिपोर्ट

UAE के स्वास्थ्य और रोकथाम मंत्रालय ने बुधवार को देश की नई कोरोना रिपोर्ट को अपडेट किया है। रिपोर्ट को अपडेट करने के दौरान मंत्रालय ने बताया कि देश में कोरोना वायरस के 890 नए मरीज रिकवर हो गए है। वहीं इसके साथ ही मंत्रालय ने  येभी बताया कि देश में आज के दिन कोरोना वायरस के 1, 292 नए मामले सामने आए है।

इन सब के साथ ही मंत्रालय ने देश में कोरोना वायरस की वजह से हुई चार नई मौ’तों के बारे में भी जानकारी दी है। इसके साथ मंत्रालय ने कहा कि देश में कोरोना के नए मामलों का पता लगाने के लिए नागरिको और निवासियों के बीच 1, 16, 396 नए कोविद -19 टेस्ट किए गए है।

UAE में सामने आए कोरोना के 1, 292 नए मामले, इतने लोगों की हुई रिकवरी और मौ'त, जानें आज का रिपोर्ट

 

मंत्रालय ने आगे कहा कि देश की नई रिपोर्ट के सामने आने बाद UAE में कोरोना मामलों की कुल संख्या बढ़ कर 1, 54, 101 हो गई है। जिसमें अब तक कुल 1, 45, 537 कोरोना मरीज पूरी तरह से रिकवर हो चुके है, वहीं इन 4 नई मौ’तों के साथ अब तक UAE में कोरोना वायरस की वजह कुल 542 लोगों ने अपनी जा’न गवां दी है। वहीं अब तक UAE ने कुल 15.2 मिलियन कोविद -19 टेस्टिंग का आंकड़ा भी पार कर लिया है।

मंगलवार के दिन अधिकारियों ने कहा कि UAE के राष्ट्रीय दिवस से लेकर क्रिसमस और नए साल तक – बड़ी छुट्टियां एक बड़ा दौर आने वाला है, इस लिए देश की जनाता को याद दिलाया जाता है कि सख्त कोविद -19 सुरक्षा प्रोटोकॉल इन दिनों के मौके पर भी लागू रहेंगे। प्राइवेट इवेंट पर रोक लगी रहेगी। फंक्शन के लिए किसी भी इवेंट को आयोजित करने अनुमति नहीं है। किसी भी भोजन या उपहार का आदान-प्रदान नहीं किया जा सकता है। UAE सरकार के मीडिया ब्रीफिंग के दौरान एक अधिकारी ने कहा कि लोग फैमिली समारोह में ही भाग ले सकते हैं।