Placeholder canvas

दुबई में भारतीय दूतावास ने लोगों को कार्यालय ना आने की सलाह दी

संयुक्त अरब अमीरात के सबसे महंगे शहर दुबई में स्थित भारत के काउंसलेट ने देश में रह रहे भारतीय नागरिक लोगों को ऑफिस में ना आने की सलाह दी है, कहा कि जब तक ऑफिस में बहुत जरूरी काम ना हो तब तक के लिए लोगों का अपने ऑफिस जाने से बचना बहुत ही जरूरी है, ये एक परामर्श है जिसे भारतीय नागरिकों के जारी किया गया है।

इसके साथ ही इंडियन काउंसलेट ने देश में बढ़ रहे कोरोना वायरस के मामलों के कारण कई अलग अलग तरह की इलेक्ट्रॉनिक प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करने की सलाह दी है।

दुबई में भारतीय दूतावास ने लोगों को कार्यालय ना आने की सलाह दी

जानकारी के लिए बता दें कि दुबई में पिछले कुछ हफ्ते में कोरोना के नए मामले बहुत ही बढ़ी संख्या सामने आ रहे हैं। पिछले साल के लास्ट में पड़ने वाली छुट्टियों के मौके पर टूरिस्ट को इट्रेक्ट करने के लिए दुबई में कई बिजनेस को बहाल किया गया था। जिसके दुबई लिए अपने नियम और पाबंदियों में छूट भी दी थी।

इस बात पर दुबई को ग्लोबल पर काफी आलोचना सहनी पड़ी थी। हाल ही में इंडियन मिशन की टीम ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर दुबई में रहने वाले भारतीय नागरिको के लिए एक परामर्श जारी करते हुए कहा कि- ‘इंडियन कम्यूनिटी के मेंबर्स बहुत जरूरत ना होने पर किसी भी वाणिज्य दूतावास से संबंधित सर्विस के लिए एम्बेंसी ना जाएं।’

दुबई में भारतीय दूतावास ने लोगों को कार्यालय ना आने की सलाह दी

उन्होंने भी कहा कि, ‘भारतीय नागरिक एम्बेंसी जाने की बजाय अपने काम को वाणिज्य दूतावास की तरफ से उपलब्ध करवाए गए कई अलग तरह इलेक्ट्रॉनिक प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कर सकते है।’ गल्फ न्यूज की एक खबर में छपी रिपोर्ट के अनुसार दुबई में मौजूद इंडियन एम्बेसी ने दुबई, शारजाह, अजमान, रास अल खैमा, फुजैरा और उम्म अल कुवैन में रहने वाले 26 लाख से ज्यादा भारतीय लोगों को सेवा प्रदान करता है।