30 फीसदी तक बढ़ गया घरेलू विमान सेवाओं का किराया, जानिए अब कितनी हुई टिकट की कीमत

भारत देश में हाल ही में डॉमेस्टिक फ्लाइट सर्विस को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल खबर कुछ ऐसी है कि अब फ्लाइट पैसेंजर्स को अपनी हवाई यात्रा के लिए पहले से ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ेंगे।

सिविल एविएशन मिनिस्ट्री ने गुरुवार के दिन डॉमेस्टिक फ्लाइट सर्विस का किराया को निचली और ऊपरी सीमा के अनुसार 10 से 30 % तक बढ़ा दिया है। सिविल एविएशन मिनिस्ट्री ने गुरुवार को अपने आदेश में कहा कि ये नई सीमाएं “31 मार्च, 2021 तक या अगले आदेशों तक लागू रहेंगी”।

Image result for Domestic flight service fare increased by so much percentage

मिनिस्ट्री के आदेश के अनुसार, अब लोगों को डॉमेस्टिक फ्लाइट सर्विस का आनंद उठाने के लिए पहले के मुकाबले अपनी जेब ज्यादा ढिली करनी पड़ेंगी। पिछले साल 21 मई को निर्धारित घरेलू उड़ानों को फिर से शुरू करने की घोषणा करते हुए, मंत्रालय ने फ्लाइट ट्रैवल की टाइमिंग के आधार पर वर्गीकृत सात बैंडों के जरिए से एयरफेयर पर सीमाएं लगाई है,  जिसके मुताबिक दिल्ली -मुंबई के रूट पर इकोनॉमी क्लास में अब एक तरफ का किराया 3, 900 से लेकर 13, 000 रुपए तक हो जाएगी। पहले ये रेट रेंज 3, 500 से लेकर 10, 000 रूपए तक ही था। बता दें कि अभी इस प्राइज में एयरपोर्ट का यूजर डेवलपमेंट चार्ज, पैसेंजर सिक्योरिटी चार्ज और GST जोड़ा ही नहीं गया है।

बता दें कि मई 2020 में उड्डयन मंत्रालय ने घरेलू विमानों को सात श्रेणियों में बांट दिया था। इसके तहत 40 मिनट, 40-60 मिनट, 60-90 मिनट, 90-120 मिनट, 120-150 मिनट, 150-180 मिनट, 180-210 मिनट की यात्रा अवधि के आधार पर किराए तय किए गए थे।

आइए जानते हैं कि वर्तमान में आपको कितनी देनी होगी टिकट की कीमत:

30 फीसदी तक बढ़ गया घरेलू विमान सेवाओं का किराया, जानिए अब कितनी हुई टिकट की कीमत
40 मिनट उड़ान की अवधिः टिकट की पुरानी कीमत 2000 से 6000 रुपये तक थी। लेकिन अब यह कीमत बढ़कर 2200 से 7800 रुपये तक हो गई है। इस सूची में दिल्ली से चंडीगढ़, गोवा से मुंबई, मैंगलोर से बैंगलोर और श्रीनगर से जम्मू जाने वाली उड़ाने शामिल हैं।

40-60 मिनट उड़ान की अवधिः टिकट की पुरानी कीमत 2500-7500 रुपये तक थी। लेकिन अब यह कीमत बढ़कर 2800 से 9800 रुपये तक हो गई है। इस सूची में अहमदाबाद से भोपाल, लेह से दिल्ली, हैदराबाद से मुंबई और दिल्ली से श्रीनगर जैसी उड़ाने आती हैं।

30 फीसदी तक बढ़ गया घरेलू विमान सेवाओं का किराया, जानिए अब कितनी हुई टिकट की कीमत

60- 90 मिनट उड़ान की अवधिः टिकट की पुरानी कीमत 3000 से 9000 रुपये तक थी। लेकिन अब यह कीमत बढ़कर 3300 से 11700 रुपये तक हो गई है। इस सूची में बंगलूरू से मुंबई,  कोलकाता से लखनऊ, पटना से दिल्ली और चेन्नई से कोलकाता जाने वाली उड़ाने शामिल हैं।

90-120 मिनट उड़ान की अवधिः टिकट की पुरानी कीमत 3500 से 10 हजार रुपये तक थी। लेकिन अब यह कीमत बढ़कर 3900 से 13 हजार रुपये तक हो गई है। इस सूची में दिल्ली से मुंबई, चेन्नई से मुंबई, पोर्ट ब्लेयर से चेन्नई और जयपुर से वाराणसी वाली उड़ाने आती हैं।

30 फीसदी तक बढ़ गया घरेलू विमान सेवाओं का किराया, जानिए अब कितनी हुई टिकट की कीमत

120-150 मिनट उड़ान की अवधिः टिकट की पुरानी कीमत 4500 से 13 हजार रुपये तक थी। लेकिन अब यह कीमत बढ़कर 5000 हजार से 16,900 रुपये तक हो गई है। इस सूची में दिल्ली से बंगलूरू, गुवाहाटी से दिल्ली, जयपुर से बैंगलोर और गोवा से दिल्ली जैसी उड़ाने आती हैं।

150-180 मिनट उड़ान की अवधिः टिकट की पुरानी कीमत 5500 से15700 रुपये तक थी। लेकिन अब यह कीमत बढ़कर 6100 से 20,400 रुपये तक हो गई है। इस सूची में दिल्ली से कोच्चि, मुंबई से गुवाहाटी, मुंबई से श्रीनगर, चेन्नई से गुवाहाटी जाने वाली उड़ाने शामिल हैं।

30 फीसदी तक बढ़ गया घरेलू विमान सेवाओं का किराया, जानिए अब कितनी हुई टिकट की कीमत

180-210 मिनट उड़ान की अवधिः  टिकट की पुरानी कीमत 6500 से 18600 रुपये तक थी। लेकिन अब यह कीमत बढ़कर 7200 से 24,200 रुपये तक हो गई है। इस सूची में कोयंबटूर से दिल्ली, दिल्ली से तिरुवनंतपुरम, दिल्ली से पोर्ट ब्लेयर की उड़ाने शामिल हैं।