Placeholder canvas

UAE में फंसे भारतीय नागरिक का टूटा अपने घर जाने का सपना, दुबई एयरपोर्ट पहुंच कर लौटा वापस

यूनाइटेड अरब अमीरात में फंसे भारत के एक नागरिक का अपने घर जाने के लिए अपना सपना तब टूट गया जब वो घर वापसी की उड़ान के लिए एयरपोर्ट गए और वहीं सो गए है। वहीं एयरपोर्ट पर सो जाने के कारण से उन्हें फ्लाइट का कोई ध्यान नहीं रहा और उनकी फ्लाइट उनके बिना ही टेक ऑफ कर गई।

इस शख्स की गहरी नींद ने ही इसके घर जाने का सपना तोड़ दिया। यूनाइटेड अरब अमीरात यानी UAE में 53 साल के एक भारतीय नागरिक दुबई से भारत आने के लिए तैयार हो कर अपनी फ्लाइट पकड़ने के लिए दुबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पहुंचे। लेकिन एयरपोर्ट पहुंचने के कुछ समय बाद उन्हें वहां नींद गई, फ्लाइट के टेक ऑफ होने में अभी था। इस लिए ये शख्स सो गए। लेकिन सो जाने की वजह से उनकी फ्लाइट एयरपोर्ट से उड़ान भरकर निकल गई। इस बात की जानकारी खुद गल्फ न्यूज ने दी है।

UAE में फंसे भारतीय नागरिक का टूटा अपने घर जाने का सपना, दुबई एयरपोर्ट पहुंच कर लौटा वापस

गल्फ न्यूज के अनुसार 53 साल के इस शख्स का नाम पी. शाहजहां है। शाहजहां अबु धाबी में एक स्टोर कीपर का काम करते थे, वो केरल मुस्लिम सांस्कृतिक केंद्र यानी KMCC के तरफ से बुक की गई एमिरेट्स जंबों जेट से तिरुवनंतपुरम अपने घर जाने वाले थे। बता दें कि कई सारे लोगों को घर पहुंचाने के लिए पहली बार जंबो जेट को किराए पर लिया गया था। जिसमें शाहजहां की भी बुकिंग थी।

लेकिन दुबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर गए जहां उनकी नींद ने उनका घर जाने का सपना तोड़ दिया है। एयरपोर्ट पर सोने की वजह से उनकी ये जबो जेट फ्लाइट उनको लिए बिना ही निकल गई। बता दें कि इस जबों जेट फ्लाइट की टिकट के लिए DH1100 खर्च करने वाले शाहजहां ने कहा कि “पिछली रात वह टिकट कंर्फम होने की इंतजार में सो नही पाए थे। जिसकी वजह से उन्हें एयरपोर्ट नींद आने लगी, जिसकी जोर में वो सो गए। इसका परिणाम ये हुआ की उनकी जंबो जेट 427 भारतीय नागरिकों को लेकर केरल के लिए उड़ान भरकर एयरपोर्ट से रवाना हो गई है।”