Placeholder canvas

Kuwait में नौकरी की तलाश करने वाले लोगों के लिए आयी खुशखबरी, यहां निकली वैकेंसी, जानें डिटेल

इसमें कोई शक नहीं हैं कि कोरोना वायरस महामारी के कारण लगे लॉकडाउन की वजह से दुनिया भर के कई देशों में लोग बेरोजगार हो गए है। दुनिया के इन्हीं देशों की लिस्ट में खाड़ी का एक देश कुवैत भी शामिल है। लेकिन हाल ही में कुवैत में रहने वाले निवासी और प्रवासियों के लिए एक खुशखबरी सामने आई है।

बता दें कि कुवैत में काम खोजने के लिए खुशखबरी है। दरअसल कुवैत में स्थित रिलाइंस वर्ल्डवाइड केटरिंग एंड लाइफ सपोर्ट कम्पनी ने अपने यहां कुछ खाली पोस्ट के बारे में बताया गया है, और उन्हें जल्द से जल्द कंपनी की खाली पोस्ट के लिए काबिलियत लोगों की जरूरत है।

Kuwait में नौकरी की तलाश करने वाले लोगों के लिए आयी खुशखबरी, यहां निकली वैकेंसी, जानें डिटेल

रिलाइंस वर्ल्डवाइड केटरिंग एंड लाइफ सपोर्ट कम्पनी की खाली पोस्ट की विवरण कुछ इस प्रकार है।

1. केटरिंग प्रोजेक्ट मेनेजर इस काम के लिए कपंनी को कम से कम 5 साल का अनुभवी वर्कर्स चाहिए। 2. इंडियन कुक 3. कॉन्टिनेंटल कुक 4. भारतीय बेकर्स 5. साइट सुपरवाइजर इस काम के लिए लोगों के पास वैलिड कुवैती ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए। 6. कैम्प के बॉस  7. ट्रक जैसे भारी वाहन चलाने वाले ड्राइवर चाहिए, जिसके लिए लोगों को वैलिड कुवैती ड्राइविंग लाइसेंस होना जरूरी होगा 8. क्लीनिंग/हाउस कीपिंग और लॉन्ड्रिंग में काम करने के लिए लोग चाहिए

Kuwait में नौकरी की तलाश करने वाले लोगों के लिए आयी खुशखबरी, यहां निकली वैकेंसी, जानें डिटेल

रिलाइंस वर्ल्डवाइड केटरिंग एंड लाइफ सपोर्ट कम्पनी में काम करने के लिए एक्साइटेड लोगों के पास कुवैत या फिर GCC देशों में काम करने का एक्सपिरियंस होना चाहिए। रिलाइंस कंपनी अपने इन वर्कर्स को कॉम्पिटिटिव सैलरी और प्रोवाइड इंसेंटिव देगी। कंपनी की तरफ से खाना और रहने के लिए फ्री रूम दिया जाएगा। इन नौकरियों के इच्छुक आवेदक अपना रिज्यूम और सीवी नीचे दी (Recruitment@reliancesvcs.com) गए ईमेल पर भेज दे। बता दें कि कोरोना वायरस के कारण अब तक कई लोगों ने अपनी नौकरी से हाथ धो बैठे है। ऐसे ये नौकरी पाने का ये मौका कोई नहीं छोड़ना चाहेएगा।