Placeholder canvas

दुबई, अबूधाबी समेत पूरे अमीरात से 2 लाख से ज्यादा प्रवासी लौट चुके हैं भारत, 5 लाख लोगों ने करवाया है रजिस्ट्रेशन

संयुक्त अरब अमीरात में स्थित भारतीय दूतावास ने बड़ी जानकारी दी है, जिसमें बताया है कि दुबई, अबूधाबी, शारजाह समेत पूरे अमीरात से 5 लाख से ज्यादा भारतीय प्रवासी और कामगारों ने भारत लौटने के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया है। इसमें से अभी तक 2 लाख 75 हज़ार से ज्यादा लोग संयुक्त अरब अमीरात छोड़ चुके हैं और भारत वापस लौट चुके हैं।

जानकारी के अनुसार, ये वो लोग है जिनकी कोरोना वायरस के कारण नौकरी चली गया है साथ ही ये लोग यहां पर वीजा संबंधी दिक्कतों के कारण बड़ी मुसीबत का सामना कर रहे हैं और इस वजह से इन लोगों ने वापस अपने देश आने के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया है।

वहीं दुबई स्थित काउंसलेट जनरल ने बताया कि अधिकांश लोगों को वापस भेजने में भारतीय दूतावास सक्षम रहा है। इसी के साथ उन्होंने ये भी जानकारी दी कि भारत वापस जाने के लिए अभी भी कई लोग फंसे हुए स्थितियों में है लेकिन भारतीय दूतावास के ताजा बयान के अनुसार एयर इंडिया और एयर इंडिया एक्सप्रेस की दुबई और शारजाह से चलने वाले ऑपरेशन में भरपूर मात्रा में सीटें उपलब्ध हैं। लोगों को फ्लाइट सारिणी के अनुसार, बस टिकट बुक कराने की जरूरत है।

ऐसे 90 फ्लाइट जो केरल दिल्ली अमृतसर और अन्य जगहों के लिए 15 अगस्त तक उड़ान भरेंगे। उनमें से अधिकतर फ्लाइट में टिकट उपलब्ध है। और इसके साथ ही दूतावास ने यह भी कंफर्म किया है कि 15 अगस्त से लेकर महीने के अंत तक और अधिक Flight संचालन की घोषणा की जाएगी जो भारतीय नागरिकों को वापस देश पहुंचाने के लिए पर्याप्त होगा।

दुबई, अबूधाबी समेत पूरे अमीरात से 2 लाख से ज्यादा प्रवासी लौट चुके हैं भारत, 5 लाख लोगों ने करवाया है रजिस्ट्रेशन

इसी के साथ  consulate-general ने ये कहा है कि संयुक्त अरब अमीरात के विजिट वीजा पर अमीरात के अंदर रहने वाले सारे भारतीय नागरिक, जिन का वीजा 1 मार्च के बाद एक्सपायर हुआ है। वह सारे लोग 10 अगस्त से पहले अपनी फ्लाइट की टिकट बुक करा लें ताकि उन्हें जुर्माना भरने का सामना ना करना पड़े। वह लोग जो अपनी टिकट बुक नहीं करा पा रहे हैं उन लोगों को Consulate हेल्पलाइन  से तुरंत संपर्क करने की जरूरत है।

आपको बता दें, कोरोना वायरस की वजह से खाड़ी देशों में मुसीबत का सामना कर रहे भारतीय प्रवासियों को वापस लाने के लिए भरत सरकार ने वंदे भरत मिशन शुरू किया ही जिसके जरिया अभी तक कई हज़ार लोग वापस स्वदेश लौट चुके हैं।