Placeholder canvas

भारतीय दूतावास ने दी जानकारी, UAE से लौटने वाले लोग ऐसे पा सकते हैं क्वारंटाइन में छूट

कोरोना कहर के बीच विदेशों से कई प्रवासी भारत लौट रहे हैं। वहीं विदेशों से लौटने वाले लोगों को कोरोना वायरस की वजह से क्वारंटाइन में रहना पड़ रहा है, हालांकि इसी बीच UAE से लौटने वाले लोगों को क्वारंटाइन में छूट पाने के लिए भारतीय दूतावास ने एक अहम जानकारी दी है।

इंडिया एम्बेसी ने जानकारी दी है कि कोरोना कहर के बीच UAE से भारत लौटने वाले लोग डिजिटल प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करें। भारत की यात्रा करने के दौरान  सभी यात्री पोर्टल (https://newdelhiairport.in) पर निर्धारित यात्रा से 72 घंटे पहले स्व-घोषणा पत्र जमा करे और RT-PCR सूचना रिपोर्ट जमा करें। वहीं इसके आधार पर ये लोग संस्थागत क्वारंटाइन से छूट पा सकते हैं और इस बात की जानकारी इंडिया एम्बेसी ने ट्वीट करके दी है।

भारतीय दूतावास ने दी जानकारी, UAE से लौटने वाले लोग ऐसे पा सकते हैं क्वारंटाइन में छूट

इंडिया एम्बेसी ने ट्वीट करके कहा है कि डिजिटल प्लेटफॉर्म #AirSuvidha, भारत में यात्रा करने वाले सभी यात्रियों को पोर्टल (https://newdelhiairport.in) पर निर्धारित यात्रा से 72 घंटे पहले स्व-घोषणा पत्र जमा करने और आरटी-पीसीआर सूचना रिपोर्ट के आधार पर संस्थागत संगरोध से छूट लेने में सक्षम बनाता है। इसी के साथ इंडिया एम्बेसी ने इस ट्वीट में 2 पेज भी शेयर किया है जिसमे भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय यात्री आगमन के लिए दिशानिर्देश। की जानकारी दी है।

बता दें, खाड़ी देशों की इंडिया एम्बेसी भारत के लिए संचालित की गयी उड़ानों और इस कोरोना कहर के बीच भारत सरकार द्वारा किए गये नए नियमों की जानकारी देती है।

आपको बता दें, इस कोरोना वायरस से दुनिया भर में अभी तक 9 लाख से ज्यादा लोगों की मौ’त हो चुकी है साथ ही 3 करोड़ से ज्यादा लोग इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। वहीं इस वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए क्वारंटाइन का नियम बनाया गया है। इसके अलावा बात अगर यूएई की करें तो यहां पर भी कोरोना वायरस के कहर को रोकने के लिए मास्क पहनने से लेकर सोशल डिस्टेसिंग के पालन तक के तमाम नियम बनाए गए है।