Placeholder canvas

दुबई भोजनालयों के लिए बनाए गये कोविड-19 सुरक्षा नियमों में हुआ बदलाव, जानिए नए नियम

कोरोना  वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए दुबई के रेस्तरां और कैफे सहित नियामक अधिकारियों और खाद्य प्रतिष्ठानों के लिए कई सारे नियम बनाए गये हैं। वहीं इस बीच अब खबर है कि इन नियमों में बदलाव किया गया है।

दरअसल, दुबई नगरपालिका ने गुरुवार को खाद्य प्रतिष्ठानों के लिए परिपत्र 45 में प्रोटोकॉल और दिशानिर्देशों में बदलाव किया है जो सभी की सुरक्षा सुनिश्चित करता है और उनकी मनोरंजन आवश्यकताओं को पूरा करता है।

नए कोरोनावायरस दिशानिर्देशों इस प्रकार है:

दुबई भोजनालयों के लिए बनाए गये कोविड-19 सुरक्षा नियमों में हुआ बदलाव, जानिए नए नियम

फेस मास्क पहनना- सभी लोगों को फेस मास्क पहनना अनिवार्य है। वहीं मालिकों को यह सुनिश्चित करना होगा कि विजिटर्स भोजन करने के अलावा बाकी समय, फेस मास्क लगाए रहें।

समूहों की संख्या को प्रतिबंधित करें-रेस्तरां और कैफे में हर एक टेबल पर ग्रुप में 8 व्यक्तियों से ज्यादा लोगों का समूह न हो। इसके अलावा shisha venues में प्रति समूह 5 व्यक्तियों को इजाजत दी जाएगी। 

फिजिकल-डिस्टेंस रेस्तरां और कैफे में सभी लोगों के बीच दो मीटर की दूरी होनी चहि,ए ताकि सोशल डिस्टेंसिंग नियम का पालन हो।

बड़े समूहों को के लिए आइसोलेटर्स लगाएं

दो समूहों को बड़े समूहों को समायोजित करने वाली तालिकाओं में बैठने की अनुमति है, जबकि मालिकों को यह सुनिश्चित करना होगा कि सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखा जाए या दूरी 2 मीटर से कम होने की स्थिति में अस्थायी आइसोलेटर्स शामिल करें।

गौरतलब है कि यूएई सरकार कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए तमाम कड़े नियम लगाए हैं। इन नियमों में सबसे अहम मास्क लगाना और सोशल डिस्टेसिंग का पालन करना है। वहीं सड़क यातायात और राष्ट्रीय और अर्न्तराष्ट्रीय उड़ानों के लिए भी गाइडलाइन जारी किए गए हैं, ताकि आम लोगों के स्वास्थ्य संबंधी सुरक्षा और कोरोना महामारी से बचा जा सके।  बता दें, इस वक्त कोरोना न सिर्फ यूएई, भारत बल्कि दुनिया भर के ज्यादातर देशों के लिए परेशानी का सबब बन चुका है। यहीं वजह है कि लोगों को कोविड-19 से जुड़े गाइडलाइन का पालन करने की सलाह दी जाती है।