Placeholder canvas

अभी-अभी: यूएई के इन हिस्सों में जोरदार बारिश के साथ पड़े ओले, देखें वीडियो

बुधवार को UAE के राष्ट्रीय मौसम विभाग ने UAE के कुछ क्षेत्रों में बारिश होने की घोषणा करी थी। वहीं राष्ट्रीय मौसम विभाग द्वारा की गयी इस भविष्यवाणी के तहत बुधवार को संयुक्त अरब अमीरात के कई हिस्सों में भारी बारिश हुई है।

जानकारी के अनुसार, संयुक्त अरब अमीरात में मौसम विज्ञान के राष्ट्रीय केंद्र के ट्वीट के मुताबिक, रास अल खैमाह में कड़ा, अल मनाई, शक्का क्षेत्रों में भारी से मध्यम बारिश हुई। कुछ इलाकों में बारिश के साथ ओला भी पड़े हैं। वहीं सोशल मीडिया पर लोगों ने इस बारिश के कई सारी तस्वीर भी शेयर की है साथ ही विडियो भी जारी किए हैं।

जानकारी के अनुसार, आज NCM ने बारिश के साथ-साथ पूर्व और उत्तर की ओर के क्षेत्रों के साथ-साथ मौसम के अनुकूल बादल बनने की संभावना के साथ आज के लिए आंशिक रूप से बादल छाए रहने के लिए उचित पूर्वानुमान लगाया था। वहीं NCM ने कहा था कि दिन के दौरान अधिकतम तापमान आंतरिक क्षेत्रों के साथ 41- 45 डिग्री सेल्सियस, तट के साथ 40-36 डिग्री सेल्सियस और पहाड़ों में MIF ° C के आसपास रहने की बात कही थी और तटीय क्षेत्रों में अधिकतम आर्द्रता 60 से 80 प्रतिशत, आंतरिक क्षेत्रों में 50 से 70 प्रतिशत और पहाड़ों में 40 से 65 प्रतिशत के बीच रहेगी।

वहीं हवाएँ हल्की से मध्यम दक्षिणपूर्व से उत्तर की ओर हल्की होंगी, जो कई बार कुछ उजागर क्षेत्रों पर धूल उड़ाने के कारण 20 से 30 किमी प्रति घंटे की रफ्तार के साथ 45 किमी प्रति घंटे तक की रफ्तार से चलेंगी। अरब की खाड़ी और ओमान सागर में समुद्र मामूली से मध्यम होगा। और ये सभी जानकारी NCM ने बुधवार को मौसम को लेकर अपडेट जारी करते हुए की थी।

आपको बता दें, राष्ट्रीय मौसम विज्ञान केंद्र (NCM) हर दिन UAE के मौसम के बदलाव की जानकारी देता है। इससे पहले भी राष्ट्रीय मौसम विज्ञान केंद्र (NCM) ने UAE के मौसम को कई जानकारी दे चुका है। वहीं राष्ट्रीय मौसम विज्ञान केंद्र (NCM) द्वारा मौसम का अपडेट मिलने पर यहां की पुलिस लोगों को मौसम को लेकर चेतावानी जारी करती है ताकि कोई भी सड़क दुर्घटना ना हो।