Placeholder canvas

पूरे अमीरात को राष्ट्रपति अल नहयान का तोहफा, सारे प्रवासियों को वीजा उल्लंघन पर नहीं देना होगा कोई जुर्माना

New Delhi: UAE में फंसे उन सभी प्रवासियों के लिए एक बहुत ही अच्छी खबर सामने आई है। जो अपने अपने वीजा के खत्म होने या फिर वीजा संबंधी किसी उल्लघंन किए जाने की वजह से ये सोच कर डर रहे थे कि अब उनके ऊपर UAE सरकार की ओर से जुर्माने की मांग की जाएगी या फिर देश में उनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाएगी। अब इन सभी को डरने की जरा सी भी जरूरत नहीं है,

दरअसल UAE ने वीजा से जुड़े सभी उल्लंघन को लेकर देश के सभी प्रवासियों को 18 मई से लेकर अगले 3 महीने तक के लिए ग्रेस पीरियड दिया गया है। इसके तहत सरकार ने इन सभी लोगों को अपने वीजा से जुड़े सभी परेशानियों को ठीक करने के लिए टाइम मिल जाएगा। इसके अलावा जो लोग यहां घूमने आए थे उन्हें हवाई यात्रा शुरू होने के बाद देश छोड़ने का मौका मिल जाएगा।

बुधवार को एक अधिकारी ने बताया कि संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति, महामहिम शेख खलीफा बिन जायद अल नाहयान ने एक नया आदेश दिया हैं जिसके तहत देश के सभी वीजा उल्लंघनकर्ताओं को जुर्माने और कानूनी कार्यवाही से छूट दी जाएगी। एक मीडिया ब्रीफिंग में घोषणा की गई कि 1 मार्च, 2020 से पहले समाप्त होने वाले प्रवेश या एग्जिट परमिट वाले लोगों को जुर्माना नहीं देना होगा।

पूरे अमीरात को राष्ट्रपति अल नहयान का तोहफा, सारे प्रवासियों को वीजा उल्लंघन पर नहीं देना होगा कोई जुर्माना

फेड्रल अथॉरिटी सिटीजनशीप के प्रवक्ता ब्रिगेडियर खामिस अल काबी ने कहा कि “देश के राष्ट्रपति के आदेश में 18 मई से देश में रहने वाले सभी प्रवासी लोगों के लिए जुर्माने की पूर्ण छूट दी जाएगी। इस आदेश में एक्सपायर्ड एमिरेट्स आईडी और वर्क परमिट पर जुर्माने की छूट भी शामिल है। इस फैसले से लाभ पाने वाले लोगों को देश में रहने से नहीं रोका जाएगा, बस वो बताए गए आवश्यक शर्तों को पूरा करेगा। ” ब्रिगेडियर अल काबी ने यह भी कहा, “हम जनता से आग्रह करते हैं कि वे अपनी सेवाओं को प्राप्त करने के लिए फेडरल अथॉरिटी फॉर आइडेंटिटी एंड सिटिजनशिप के स्मार्ट प्लेटफॉर्म का उपयोग करें।”