skip to content

Kuwait ​में जारी हुए Gold के नए रेट्स, खरीदने से पहले जानें 22 कैरेट और 24 कैरेट के दाम

कुवैत में अगर प्रवासी या नागरिक सोने के गहने खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो एक बार आज का ताजा रेट्स जरूर देख लें।

कुवैत में आज जारी हुए सोना का ताजा भाव

Kuwait ​में जारी हुए Gold के नए रेट्स, खरीदने से पहले जानें 22 कैरेट और 24 कैरेट के दाम

मिली जानकारी के मुताबिक, गुरूवार 29 जुलाई को कुवैत में 24 कैरेट सोने की कीमत प्रति ग्राम 17.48 कुवैती दिनार ( भारतीय रुपए 4369.92) है। वहीं 22 कैरेट प्रति ग्राम सोने के दाम की कीमत 17.05 कुवैती दिनार ( भारतीय रुपए 4240.22) है। इसके अलावा 21 कैरेट प्रति ग्राम सोने की कीमत 15.30 कुवैती दिनार ( भारतीय रुपए 3823.68) और 18 कैरेट प्रति ग्राम सोने की कीमत 13.11 कुवैती दिनार ( भारतीय रुपए 3277.44) चल रही है।

जानिए भारत में क्या चल रहा आज सोना का दाम

Kuwait ​में जारी हुए Gold के नए रेट्स, खरीदने से पहले जानें 22 कैरेट और 24 कैरेट के दाम

आपको बता दें, 29 जुलाई, गुरुवार को सोना और चांदी दोनों के दाम में बढ़ोत्तरी देखने को मिली। इसकी वजह अर्न्तराष्ट्रीय स्तर पर इसके दाम में बढ़ोत्तरी होना है। आज राष्ट्रीय राजधानी में गुरुवार को सोना 382 रुपये की तेजी के साथ 46,992 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। इसी तरह चांदी भी 1,280 रुपये बढ़कर 66,274 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई, जो पिछले कारोबार में 64,994 रुपये प्रति किलोग्राम थी।

जानिए कैसे करे शुद्ध सोने की पहचान

बता दें, सबसे शुद्ध सोना 24 कैरेट गोल्ड को माना जाता है, लेकिन 24 कैरेट गोल्ड से ज्वैलरी नहीं बन सकती है। ऐसे में ज्यादातर गोल्ड की ज्वेलरी 22 कैरेट सोने का इस्तेमाल किया जाता है, जिसमें 91.66 फीसदी सोना होता है।

Kuwait ​में जारी हुए Gold के नए रेट्स, खरीदने से पहले जानें 22 कैरेट और 24 कैरेट के दाम

ऐसे में अगर आप 22 कैरेट सोने की ज्वेलरी लेते हैं तो इस बात की जानकारी आपको होनी चाहिए कि 22 कैरेट गोल्ड के साथ 2 कैरेट कोई और मेटल मिक्स किया गया है। ज्वेलरी में शुद्धता को लेकर हॉलमार्क से जुड़े 5 तरह के निशान होते हैं और ये निशान ज्वेलरी में होते हैं। इसमें से एक कैरेट को लेकर लेकर होता है।

अगर 22 कैरेट की ज्वेलरी होगी तो उसमें 916, 21 कैरेट की ज्वेलरी पर 875 और 18 कैरेट की ज्वेलरी पर 750 लिखा होता है। वहीं अगर ज्वेलरी 14 कैरेट की होगी तो उसमें 585 लिखा होगा। आप खुद ज्वेलरी में इस निशान को देख सकते हैं। इससे शुद्धता में शक नहीं रहता।