कुवैत में बकरीद के मौके पर अगर सोने के गहने खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो एक बार ताजा रेट्स जरूर देख लें।
कुवैत में आज जारी हुए गोल्ड के लेटेस्ट रेट
मिली जानकारी के मुताबिक, सोमवार 19 जुलाई को कुवैत में 24 कैरेट सोने की कीमत प्रति ग्राम 17.52 कुवैती दिनार ( भारतीय रुपए 4369.92) है। वहीं 22 कैरेट प्रति ग्राम सोने के दाम की कीमत 17.00 कुवैती दिनार ( भारतीय रुपए 4240.22) है। इसके अलावा 21 कैरेट प्रति ग्राम सोने की कीमत 15.33 कुवैती दिनार ( भारतीय रुपए 3823.68) और 18 कैरेट प्रति ग्राम सोने की कीमत 13.14 कुवैती दिनार ( भारतीय रुपए 3277.44) चल रही है।
जानिए भारत में आज क्या चल रहा सोना का ताजा भाव
कुवैत के अलावा अगर भारत में सोने और चांदी के ताजा भाव की बात करें तो आज इस सप्ताह की शुरुआत सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट के साथ हुई है। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक सोमवार यानी आज सोने के भाव में फिसलन दर्ज की गई है।
बाजार में 249 रुपये की गिरावट के साथ 999 शुद्धता वाले सोने का भाव 48150 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। इसके अलावा 999 शुद्धता वाली चांदी की चमक भी आज फिकी हुई है। 1223 रुपये की कटौती के साथ चांदी 67689 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई है।
आपको बता दें, अगर आप सोने के गहने या फिर चांदी के जेवर खरीदने का प्लान बना रहे हैं और आपको इनका ताजा रेट नहीं मालूम है तो आप सिर्फ एक मिस कॅाल के जरिए बड़ी ही आसानी से 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड जूलरी के खुदरा रेट पता कर सकते हैं।
दरअसल इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की तरफ से एक नंबर जारी किया गया है। आपको 8955664433 पर एक मिस्ड कॉल देना होगा। आप जैसे ही इस नंबर पर मिस्ड कॅाल करेंगे आपको थोड़ी ही देर में सोने-चांदी के ताजा रेट मिल जाएंगे। मिस्ड कॅाल के जरिए प्राप्त होने वाले मैसेज में सोने-चांदी का रेट प्रति ग्राम की दर से मिलेंगे। इसमें जीएसटी और जूलरी मेकिंग चार्ज शामिल नहीं है।