Placeholder canvas

UAE में आज जारी हुए Gold के नए रेट्स, जानिए भारतीय रुपयों मे बदलने पर कितना मिलेगा फायदा

UAE सोना खरीददारों के लिए एक बहुत है पसंदीदा जगह है। आज UAE में सोने के दाम में बड़ा बदलाव देखने को मिला है।

अगर आज गोल्ड के ताजा भाव की बात करें तो यूएई में आज सुबह 24 कैरेट सोने की कीमत प्रति ग्राम पर 229.50 दिरहम (4559.30 रुपए) है। इसके अलावा 22 कैरेट सोने का दाम 215.50 दिरहम रेट (4281.18 रुपए) है। वहीं 21 कैरेट सोने का दाम 205. 75 दिरहम प्रति ग्राम 4087.48 रुपए) और 18 कैरेट सोने का दाम 176.25 दिरहम (3501.43 रुपए) आज देखने को मिला है।

UAE में आज जारी हुए Gold के नए रेट्स, जानिए भारतीय रुपयों मे बदलने पर कितना मिलेगा फायदा

बता दें, दुबई में सोने की खरीद पर खासतौर पर सोने की ईंट या बिस्कुट की खरीद पर किसी भी तरह की इम्पोर्ट ड्यूटी नहीं लगाई जाती है। ऐसे में दुबई में सोने के कारोबारी दुनिया के किसी भी देश से टैक्स फ्री सोना मंगाते हैं और उससे ज्वैलरी तैयार करते हैं। यहां ज्वैलरी पर भी मामूली टैक्स लगाया जाता है। बता दें कि, दुबई में करीब 804 से अधिक ज्वैलरी स्टोर रजिस्टर हैं।

जानिए भारत में क्या चल रहा सोने और चादी का ताजा भाव

यूएई के अलावा अगर भारत में सोने और चांदी के ताजा रेट की बात तो घरेलू बाजार में सोने और चांदी की कीमतों में बदलाव देखने को मिला है। 3 जून को सोने की कीमत में 7 रुपये की मामूली टूट हुई। वहीं चांदी 349 रुपये मजबूत हो गई। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलरी एसोसिएशन के मुताबिक, 3 जून की सुबह 24 कैरट सोने की कीमत 49211 रुपये प्रति 10 ग्राम है। वहीं, 999 शुद्धता वाली एक किलो चांदी (Silver) की कीमत 71700 रुपये प्रति किलो है।