Placeholder canvas

अभी-अभी: यूएई में जारी हुई नई कोरोना रिपोर्ट, जानिए कितने सामने आए नए मामले और कितने लोग हुई ठीक

UAE के स्वास्थ्य और रोकथाम मंत्रालय की तरफ से हर रोज कोरोना के नए केस, रिकवरी और होने वाली मौ’तों की संख्या बतलाता है। इसी कड़ी में आज, 3 जून के दिन भी नई कोरोना रिपोर्ट का अपडेट किया गया है।

मंत्रालय द्वारा जारी की गई नई रिपोर्ट की करते हुए मंत्रालय ने बताया कि देश में आज के दिन कोरोना वायरस के 1,989 नए मामले सामने आए है। वहीं इसके साथ ही देश में कोरोना से पीड़ित 1960 नए मरीजों की रिकवरी भी हुई है।

अभी-अभी: यूएई में जारी हुई नई कोरोना रिपोर्ट, जानिए कितने सामने आए नए मामले और कितने लोग हुई ठीक

मंत्रालय ने काफी भारी मन के साथ बताया कि देश में कोरोना वायरस की वजह से 3 नए मरीजों की मौ’त भी हुईं है। कोरोना की इस नई रिपोर्ट के जारी के होने के बाद से देश में कुल कोरोना वायरस की संख्या बढ़ कर 4, 76, 947 हो गई है, जिसमें अब तक कुल 556,549 कोरोना मरीज अच्छे इलाज के बाद से पूरी तरह रिकवर हो गए है।

वहीं UAE में अब तक कोरोना वायरस की चपेट में आकर 1689 लोगों ने अपनी जान गं’वा दी है। मंत्रालय ने कहा कि UAE में नए कोरोना वायरस मामलों का पता लगाने के लिए लोगों के बीच 230,728 नए कोविड -19 टेस्ट किए गए है।

अभी-अभी: यूएई में जारी हुई नई कोरोना रिपोर्ट, जानिए कितने सामने आए नए मामले और कितने लोग हुई ठीक

यूएई के अलावा अगर भारत की बात किया जाए तो वहां भी कोरोना के केस की तदाद काफी ज्यादा बनी हुई है। आज की ताजा रिपोर्ट यह बतलाती है कि भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1,34,154 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,84,41,986 हो चुकी है। वहीं, 2,887 नई मौ’तों के बाद कुल मौ’तों की संख्या 3,37,989 हो गई है।

पिछले 24 घंटे में 2,11,499 मरीज डिस्चार्ज हुए जिसके बाद कुल डिस्चार्ज होने वाले मरीजों की संख्या 2,63,90,584 पहुंच गई है। देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 17,13,413 है।

भारत में बढ़े कोरोना केस को देखते हुए यूएई ने भारत से आने वाली फ्लाइटों पर प्रतिबंध लगा रखा है, हालांकि अब यह उम्मीद जताई जा रही है कि जैसे जैसे भारत में कोरोना केस में सुधार देखने को मिलेगा। वैसे ही एक बार फिर भारतीय प्रवासी और कामगार वापस यूएई जा सकेंगे।