Placeholder canvas

भारत के लिए शुरू हुई GoIndigo की Flight सर्विस,ऑनलाइन मिल रही है लखनऊ समेत इन शहरों के लिए टिकट

अरब देश कतर में रहने वाले भारतीय नागरिकों के लिए एक खुशखबरी सामने आई है। बता दें कि कतर से आने वाले भारतीय नागरिकों को अब इंडिगों की फ्लाइट सुविधा आसानी से मिल पाएगी।

बता दें, वंदे भारत मिशन के पांचवे चरण के तहत सीधे टिकट बुकिंग को खोल दिया गया है। वहीं कतर से आने वाले इच्छुक भारतीय 3 अगस्त से 10 अगस्त के बीच भारत के अलग अलग एयरपोर्ट जाने के लिए इंडिगो फ्लाइट की टिकट बुक करा सकते हैं।

गो इंडिगो ने लखनऊ, मुंबई समेत इन शहरों के लिए शुरू की फ्लाइट, ये रही लिस्ट

भारत के लिए शुरू हुई GoIndigo की Flight सर्विस,ऑनलाइन मिल रही है लखनऊ समेत इन शहरों के लिए टिकट

ऐसे में कतर रहने वाला कोई भी भारतीय नागरिक, जो भारत वापस आने के लिए फ्लाइट से उड़ान भरना चाहता है, वो गो इंडिगो की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपनी फ्लाइट टिकट को बुक कर सकता है। हालांकि टिकट बुक करवाने से पहले इंडियन एम्बेसी के डेटा बेस में खुद का रजिस्टर करवाना जरूरी है।

फ्लाइट की टिकट बुकिंग की सुविधा अब ऑनलाइन कर दी गई है, और सभी पैसेंजर्स से आग्रह किया गया है कि भारतीय के लिए उड़ान भरने से पहले (newdelhiairport.in) वेबसाइट पर अपनी सारी जानकारी रजिस्टर्ड करानी पड़ेगी, और ये रजिस्ट्रेशन बहुत ही जरूरी है। अगर आपको टिकट मिलता है, आप लेते है, तो बताई गई वेबसाइट पर भी अपनी रजिस्ट्रेशन याद से जरूर करवा लें।

इंडिगो ने अपने वंदे भारत मिशन के हिस्से के रूप में भारत सरकार की तरफ से आयोजित प्रत्यावर्तन फ्लाइट के हिस्से के रूप में कतर से भारत के लिए शिड्यूल्ड कुछ फ्लाइट्स की घोषणा की है। अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर कतर स्थित इंडियन एम्बेसी ने इंडिगो एयरलाइन की तरफ से चलने वाली फ्लाइट की एक लिस्ट शेयर की है।यात्रियों से अनुरोध है कि वो संबंधित सहायता / सूचना के लिए संबंधित एयरलाइंस से संपर्क करें। इस बीच, कतर से भारत के लिए एयर इंडिया एक्सप्रेस उड़ानों के लिए ऑनलाइन बुकिंग शुरू हो चुकी है।