Placeholder canvas

1 फरवरी से अबू धाबी में एंट्री के लिए लागू होंगे नए नियम, देखें पूरी लिस्ट

UAE की राजधानी अबू धाबी से हाल ही में बड़ी खबर सामने आई है। जिसमें बताया गया हैं कि UAE देश में बढ़ रहे कोरोना वायरस के नए मामले और वायरस के नए स्ट्रेन के फैलाव को मद्देनजर रखते हुए देश की राजधानी अबू धाबी में एंट्री के नियमों को बदल दिया गया है।

इन नए नियमों की घोषणा अबू धाबी के इमरजेंसी, क्राइसिस एंड डिजास्टर कमिटी ने 30 जनवरी शनिवार के दिन है। कमिटी के एलान के मुताबिक 1 फरवरी से अमीरात में एंट्री करने वाले लोगों के लिए नियमों में बड़ा बदलाव कर दिया जाएगा। अबू धाबी इमरजेंसी, क्राइसिस एंड डिजास्टर कमिटी ने कहा कि 1 फरवरी को अबू धाबी में एंट्री के लिए जारी किए गए नए प्रोटोकॉल लागू होंगे।

1 फरवरी से अबू धाबी में एंट्री के लिए लागू होंगे नए नियम, देखें पूरी लिस्ट

जाने क्या है 1 फरवरी से अबू धाबी में एंट्री के लिए लागू होंने प्रोटोकॉल

कोरोना PCR टेस्ट का नेगेटिव रिपोर्ट का होना बेहद जरूरी:- लोगों को अबू धाबी में एंट्री करने के लिए कोरोना PCR टेस्ट करवाना बहुत ही जरूरी है, इसके बाद अगर उनकी टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आती है, तभी उन्हें शहर में एंटर करने दिया जाएगा। इसके साथ ही ये भी जान लो कि ये नेगेटिव टेस्ट 48 घंटे के अंदर की होनी चाहिए, तभी आपको अबु धाबी में एंट्री करने की इजाजत मिलेगी। इसके अलावा लोगों को अबु धाबी में 4 दिन रहने पर एक और कोरोना PCR टेस्ट करवाना पड़ेगा।

1 फरवरी से अबू धाबी में एंट्री के लिए लागू होंगे नए नियम, देखें पूरी लिस्ट

DPI टेस्ट रिपोर्ट का पास होना अनिवार्य :- DPI टेस्ट करवाने पर 24 घंटे के अंदर ही लोगों अबु धाबी में एंट्री करने की इजाजत दे दी जायेगी। जिसके बाद अगर कोई व्यक्ति अबु धाबी में 48 घंटे या उससे अधिक समय के लिए वहां पर रहता हैं, तो उस व्यक्ति 3 दिन पर अपना एक कोरोना PCR टेस्ट करवाना पड़ेगा।

जारी किए गए ये सभी नियम अबू धाबी में एंट्री करने वाले सभी निवासी और प्रवासी पर लागू किए जाएंगे। लेकिन उन लोगों को इन नियमों से राहत होगी जिन्होंने कोरोना वैक्सीन का टीका लगवा लिया है।