skip to content

UAE में फिर से बढ़ रहा है कोरोना का कहर, एक दिन में हुई कोरोना से 12 लोगो की मौ’तें

New Delhi: UAE में एक बार फिर से कोरोना वायरस के नए केस लगातार तेजी के साथ बढ़ रहे है। हाल ही में UAE के स्वास्थ्य और रोकथाम मंत्रालय ने 30 जनवरी 2021 को शनिवार के देश के कोरोना की नई रिपोर्ट को अपडेट किया है।

मंत्रालय ने इस डेली घोषणा में बताया है कि देश में आज कोरोना वायरस के 3,647 नए मामले दर्ज किए गए है। मंत्रालय की नई रिपोर्ट के अनुसार अब देश में कोरोना वायरस के कुल मामले बढ़ कर 3, 00, 661 तक पहुंच गए हैं। बता दें कि UAE में कोरोना के खिलाफ हर दिन टेस्टिंग का अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत देश में पिछले 24 घंटों के अंदर नागरिकों और निवासियों के बीच 1,83,952 से अधिक नए कोविद -19 टेस्ट किए गए है, जिसके बाद ही देश में कोरोना वायरस के इन नए मामलों का पता लगा पाया है। इस घोषणा में मंत्रालय ने बताया कि देश में कोरोना वायरस के 2,770 नए मरीज की रिकवरी भी हुई है। इसके बाद से देश में अब कोरोना से रिकवर होने वाले कुल लोगों की संख्या बढ़ कर 2,72,769 तक पहुंच गई है।

UAE में फिर से बढ़ रहा है कोरोना का कहर, एक दिन में हुई कोरोना से 12 लोगो की मौ'तें

UAE देश में आज कोरोना वायरस की वजह से 12 लोगों की मौ’त हो हुईं है। वहीं देश में अब तक कोरोना वायरस की वजह से म’रने वाले लोगों की गिनती बढ़ कर 838 हो गई है। मंत्रालय बताया कि देश में पाए गए नए कोरोना वायरस मरीजों की हालात अभी स्थिर स्थिति में है, और उनका इलाज अभी भी जारी है। UAE में इस समय कोरोना वायरस के करीब 27,054 मामले एक्टिंव है।

दुबई में DHA यानी दुबई हेल्थ अथॉरिटी समेत दुबई की सुप्रीम कमिटी ऑफ क्राइसिस एंड डिजास्टर मैनेजमेंट , कोविड-19 कमांड एंड कंट्रोल सेंटर की तरफ से किए जा रहे सहयोग से पुरे UAE में लोगों के लिए कोरोना वैक्सीन की वैक्सीनेशन शुरूआत कर दी गई है।