Placeholder canvas

दो विमान के हवा में टक्कर से हुआ बड़ा हा’दसा, कुल 5 लोगों की मौ’त की हुई पुष्टि

फ्रांस की राजधानी पेरिस के एक दक्षिण पूर्वी कस्बे में एक बहुत ही बड़ा हा’द’सा हुआ है, दरअसल फ्रांस के इस शहर में दो छोटे विमान के बीच हवा में एक भी’षण ट’क्कर हुई। इससे दोनों विमानों में सवार पांच लोगों की मौ’त हो गई।

फ्रांस ब्लेयू रेडियों स्टेशन ने मेयर मार्क अंगेनॉल्ट के तरफ से हवाला देते हुए बताया है कि पेरिस के लोचे कस्बे के ऊपर शनिवार के दिन दो एक अल्ट्रा – लाइट हवाई जहाज दुसरे जहाज़ से ट’करा गए और कस्बे में देखते देखते ही एक बड़ा हवाई हा’दसा हो गया।

दो विमान के हवा में टक्कर से हुआ बड़ा हा'दसा, कुल 5 लोगों की मौ'त की हुई पुष्टि

इंद्रे -एत-लोयर प्रांत के चीफ नादिया सेगिएर ने इस हा’द’से के बारे में बात करते हुए बताया कि एक अल्ट्रा लाइट फ्लाइट से ट’कराने के बाद कस्बे में दोनो फ्लाइट कस्बे के एक घर के पास जा कर गि’र गए थे। हालांकि ये अच्छी बात है कि इस फ्लाइट के जमीन पर गि’रने की वजह से जमीन पर मौजूद किसी भी व्यक्ति को कोई नु’कसान नही हुआ है। वहीं दूसरी फ्लाइट ट’करा’ने के बाद निर्जन एरिया में जा कर गि’र गया था। खबरों में ये भी बताया जा रहा है कि ये एक टूरिज्म फ्लाइट एकल इंजन वाली फ्लाइट थी, इस फ्लाइट में सिर्फ चार सीटे ही होती है।

आसमान में अपनी उड़ान का चालन करते हुए ही इन दोनों फ्लाइट की ट’क्कर हुई थी। इस हा’दसे की वजह से अल्ट्रा लाइट फ्लाइट में बैठे 2 लोगों की और दूसरी फ्लाइट के 3 लोगों की मौके पर ही मौ’त हो गई है। इन सब के साथ ही फ्रांस ब्लेयू रेडियों स्टेशन ने ये भी बताया कि हा’दसे की वजह से लगी आग पर काबू पाने के लिए 50 फा’यर ब्रिगेड स्टाफ और 30 पुलिस ऑफिसर की एक स्पेशल टीम को घटना स्थल पर भेजा गया है। फ्लाइट के टक’राने की वजह का अभी तक पता नहीं चल पाया है। फिलहाल पुलिस इस हा’दसे की जांच करने में जुटी हुई है।