Placeholder canvas

दुबई में फंसे 177 भारतीय नागरिको को लेकर चंडीगढ़ पहुंची वंदे भारत मिशन की स्पेशल फ्लाइट

कोरोना वायरस की वजह से लगे लॉकडाउन के कारण दुनिया भर के ज्यादातर देशों में इंटरनेशनल फ्लाइट की सर्विस को पूरी तरह से बंद कर दिया गया हैं। मौजूदा समय में स्पेशल फ्लाइट और कार्गो विमान ही उड़ान भर रही है। इसके लिए दूसरे देशों में फंसे लोगों को वापस अपने वतन लाया जा रहा है, हालांकि इसके बावजूद बड़ी तदाद में लोग दूसरे देशों में फंसे हैं, जो अब अपने देश में वापस आने के लिए बैचेन हैं।

वहीं भारत सरकार ने दूसरे देशों में फंसे अपने नागरिकों वापस लाने के लिए वंदे भारत मिशन की शुरूआत की है, जिसके दो चरण सफलता के साथ पूरे भी हो गए हैं। इन दिनों मिशन का तीसरा फेज चल रहा है। जिसके तहत विदेशों से भारतीयों को वापस स्वदेश लाने का काम अब भी जारी है।

दुबई में फंसे 177 भारतीय नागरिको को लेकर चंडीगढ़ पहुंची वंदे भारत मिशन की स्पेशल फ्लाइट

हाल ही में वंदे भारत मिशन के तहत दुबई में फंसे हुए 177 भारतीय नागरिकों को लेकर एयर इंडिया की स्पेशल फ्लाइट चंडीगढ़ एयरपोर्ट पहुंची। 177 भारतीयों से भरी ये फ्लाइट शाम के 6:55 बजे चंडीगढ़ के एयरपोर्ट पर लैंड हुई थी।

दुबई से आई इस फ्लाइट में चंडीगढ़ और पंजाब सहित कई और राज्यों के लोग भी ट्रैवल के लिए सवार थे। वहीं एयरपोर्ट अथॉरिटी और CISF की ओर से कोरोना वायरस को लेकर सभी तरह के एहतियात बरतते हुए यात्रियों को हवाई अड्डे पर लेकर आए।

दुबई में फंसे 177 भारतीय नागरिको को लेकर चंडीगढ़ पहुंची वंदे भारत मिशन की स्पेशल फ्लाइट

फिलहाल इन सभी 177 भारतीयों को राज्य सरकार की क्वारेंटाइन पॉलिसी के अनुसार 14 दिन के लिए संगरोघ में रखा गया है। बता दें कि इनमे से कई यात्रियों ने सफर के दौरान PPE कट पहन रखा था। जिनका कहना था कि बेशक इस किट पहनने और उतारने में थोड़ी परेशानी आती हैं, लेकिन इससे ज्यादा सेफ्टी की चिंता है।

हवाई अड्डे पर पैसेंजर्स ने एक दूसरे से उचित दूरी को बनाते हुए सोशल डिस्टेंसिंग के नियम का पूरी तरह से पालन किया है। ज्यादातर पैसेंजर्स ने अपने हाथों में दस्ताने और मुंह पर मास्क पहन रखा था। इन लोगों का कहना था कि सफर के दौरान वो अब किसी भी चीज को बिना किसी वजह के हाथ नहीं लगा रहे थे, क्यों कि कोरोना वायरस ने अब बहुत ही बदल कर रख दिया है।