Placeholder canvas

अबूधाबी में प्रवेश पर प्रतिबंध जारी; एक बार फिर सप्ताह भर के लिए बढ़ाया BAN, लेकिन मिली ये छूट

अबू धाबी में बढ़ते कोरोना मामले की वजह से यहां के सभी क्षेत्रों के बीच यात्रा पर प्रतिबंध लगा दिया गया था। इस प्रतिबंध के दौरान अबू धाबी में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए बड़े पैमाने पर कोविड-19 टेस्ट किए जा रहे थे। वहीं इस बीच अबू धाबी में लगे इस प्रतिबंध को लेकर एक बड़ी खबर समाने आई है।

दरअसल, खबर है कि अबू धाबी ने 23 जून से अपने क्षेत्रों के बीच यात्रा प्रतिबंधों में ढील देने की घोषणा की है। अबू धाबी पुलिस और स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से कोविड -19 महामारी के बीच अबू धाबी आपातकालीन संकट और आपदा समिति ने घोषणा की है कि अबू धाबी के सभी निवासियों को 23 जून से मंगलवार सुबह 6 बजे से अबू धाबी के क्षेत्रों अबू धाबी, अल ऐन और अल धफरा के बीच आने-जाने की अनुमति प्रदान की जाएगी।

अबूधाबी में प्रवेश पर प्रतिबंध जारी; एक बार फिर सप्ताह भर के लिए बढ़ाया BAN, लेकिन मिली ये छूट

हालांकि अबू धाबी से बाहर जरुरी काम से जाने वाले लोगों को परमिट लेना पड़ेगा। इसके अलावा सरकारी क्षेत्रों के आवश्यक कार्यों के कर्मचारियों, रोगियों जिन्हें अस्पताल में चेकअप के लिए जाना पड़ता है। उन्हें बाहर निकलने की छूट है। परमिट के लिए https://es.adpolice.gov.ae/en/movepermit पर आवेदन कर सकते हैं।

वहीं अबूधाबी में प्रवेश करने वाले पर एक और सप्ताह के लिए प्रतिबंध बढ़ा दिया गया है। हालांकि इस प्रतिबंध में आवाजाही के लिए परमिट लेने वाले लोग और आपातकालीन सेवाएं को छूट दी जाएगी। मालूम हो कि, अमीरात में National Sterilisation Programme  के तहत रात 10 बजे से सुबह के  6 बजे किसी को बाहर निकलने की अनुमित नहीं होगी।

अबूधाबी में प्रवेश पर प्रतिबंध जारी; एक बार फिर सप्ताह भर के लिए बढ़ाया BAN, लेकिन मिली ये छूट

आपको बता दें, इस कोरोना वायरस के कारण दुनियाभर के देशों में 4 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है साथ ही 89 लाख से ज्यादा लोग इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। वहीं इस कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए कई देशों ने लॉकडाउन लगाया है। वहीं इस बीच अबू धाबी ने यात्रा प्रतिबंध लगाते हुए  पिछले दो हफ्तों के दौरान, अमीरात में 388,000 से अधिक निवासियों का कोरोनावायरस टेस्ट लिया गया है। ताकि इस कोरोना वायरस के संक्रमण को रोका जा सकें।