Placeholder canvas

दुबई के डेरा के अल खाबेसी इलाके के एक गोदाम में लगी आग

दुबई से एक बड़ी खबर सामने आई है खबर है कि dubai के डेरा के अल खाबेसी इलाके में बुधवार को एक गोदाम में आग लग गई।

मिली जानकारी के मुताबिक, एक शख्स ने इस घटना की तस्वीर भेजते हुए जानकारी दी कि अल खबैसी क्षेत्र में अल खबैल डिस्काउंट सेंटर के पीछे अबू बेकर अल सिद्दीकी स्ट्रीट में स्थित गोदाम में घना काला धुआं दिखाई दे रहा है। जिसके बाद इस घटना का पता चला।

वहीं दुबई मीडिया कार्यालय ने ट्वीट किया कि प्लास्टिक सामग्री के एक गोदाम में आग लग गई। मीडिया कार्यालय के ट्वीट करते हए इस घटना के बारे में कहा कि “दुबई नागरिक सुरक्षा दल वर्तमान में पोर्ट सईद इलाके में एक प्लास्टिक सामग्री के गोदाम में आग से निपट रहे हैं, हालांकि राहत की बात यह रही कि इस घटना में किसी के हताहत की खबर सामने नहीं आयी है।

वहीं दुबई सिविल डिफेंस ऑपरेशंस रूम को एक रिपोर्ट मिली जिसमें बताया गया कि दीरा में पोर्ट सईद इलाके में प्लास्टिक के गोदाम में आग लग गई। पोर्ट सईद फायर एंड रेस्क्यू सेंटर के दमकलकर्मियों को स्थिति से निपटने के लिए तुरंत मौके पर भेजा गया। साथ ही ये भी कहा गया कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है।