Placeholder canvas

भारतीय वायुसेना का मिग-21 बाइसन विमान हुआ क्रै’श, पायलट सुरक्षित

पाकिस्तान सीमा से लगे राजस्थान के बाड़मेर जिले में एक भारतीय वायुसेना का मिग-21 बाइसन विमान क्रै’श हो गया है लेकिन इस हा’दसे में पायलट की जान बच गयी है।

जानकारी के अनुसार, राजस्थान के बाड़मेर जिले में ये बुधवार को हुआ। बुधवार को भी मिग-21 बाइसन ने उड़ान भरी और उसी दौरान उसमें तकनीकी समस्या आ गई और विमान पर से पायलट का नियंत्रण हट गया और बाड़मेर जिले से 35 किलोमीटर दूर मातासर गांव के पास शाम 5 बजे के करीब विमान तेजी से नीचे जाने लगा। इसी दौरान पायलट ने वक्त रहते इजेक्ट कर लिया था, जिस वजह से वो सुरक्षित जमीन पर आ गए।

वहीं विमान गिरने की वजह से एक झोपड़ी में आग लग गई। हालांकि इस हादसे में किसी के घायल होने की खबर नहीं है। बाड़मेर पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा के मुताबिक घटना के तुरंत बाद दमकल विभाग और पुलिस की टीम पहुंच गई थी। पायलट सुरक्षित है। वायसेना की भी टीम मौके पर पहुंच गई है।

वहीं भारतीय वायुसेना के मुताबिक उनका विमान ट्रेनिंग शॉर्टी पर था, उसी दौरान ये हा’दसा हुआ। अभी तक हा’दसे की वजहों का पता नहीं चल पाया है। जिस वजह से जांच के लिए टीम गठित कर दी गई है।

आपको बता दें, मिग-21 को ‘उड़ता ताबूत’ कहते हैं। 1963 में ये विमान वायुसेना में कमीशन हुए थे। इसके बाद उनकी संख्या वायसेना में 872 ‘हो गई। मौजूदा वक्त में इन विमानों को रिटायर करने की प्रक्रिया चल रही है, लेकिन इसमें 485 से ज्यादा विमान हाद’से का शिकार हो चुके हैं। इन हादसों में भारतीय वायुसेना के 170 से ज्यादा पायलट शही’द हुए हैं।