Placeholder canvas

VIDEO: दुबई के Al Quoz इलाके के एक गोदाम में लगी आग, 1 घंटे में पाया गया आग पर काबू

दुबई  से एक बड़ी खबर सामने आई है खबर है कि दुबई के एक गोदाम में आग लग गई है। खलीज टाइम्स के अनुसार, दुबई के जिस गोदाम में आग लगी है वो अल क्वोज़ इलाके (Al Quoz area) में है। वहीं इस गोदाम का इस्तेमाल कागज और प्लास्टिक सामग्री को स्टोर करने के लिए किया जाता है और इसी कारण यहां पर आग लग गयी है। वहीं इस गोदाम में जैसे ही आग लगी अग्निशमन तुरंत साइट पर पहुंच गयी और आग पर काबू पाने में जुट गयी।

वहीं इस घटना को लेकर दुबई सिविल डिफेंस ने जानकारी दी है कि दोपहर 1:17 बजे उन्हें अल क्वोज़ इलाके के गोदाम में आग लगाने की घटना की रिपोर्ट मिली जिसके बाद तुरंत बाद अग्निशामक की टीमों को इस स्थान पर आग पर बुझाने के लिए भेजा गया। जिसके बाद दमकलकर्मियों ने दोपहर 2:15 बजे तक बिना किसी घायल के आग पर काबू पा लिया

वहीं ये आग कैसे लगी और इस आग लगने के कारण कितना नुकसान हुआ है इस बात की जानकारी नहीं मिल पायी है वहीं इस मामले की जाँच में जुटी है कि आग कैसे लगी।

इससे पहले मंगलवार को अजमान के चार गोदाम में भीषण आग लग गयी थी वहीं इस आग की जानकारी देते हुए अजमान के अधिकारियों ने बताया था कि  मंगलवार दोपहर अजमान में चार गोदाम में भीषण आग लग गयी है लेकिन इस घटना में किसी के भी हताहत होने की सूचना नहीं मिली है।